Happy Slap Day 2021 Wishes & Images: इन मजेदार WhatsApp Stickers, GIF Greetings, HD Photos, Wallpapers के जरिए कहें हैप्पी स्लैप डे

अगर आप एंटी-वैलेंटाइन वीक मना रहे हैं तो इसे मर्यादा में रहकर सेलिब्रेट करना ही बेहतर है. इस दिन आप अपने पार्टनर या दोस्तों को स्लैप करने के अलावा स्मार्टफोन के जरिए शुभकामना संदेश भेजकर भी इस दिन को खास बना सकते हैं. इस अवसर पर आप इन मजेदार विशेज, इमेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी फोटोज, वॉलपेपर्स के जरिए हैप्पी स्लैप डे कह सकते हैं.

स्लैप डे 2021 (Photo Credits: File Image)

Happy Slap Day 2021 Wishes & Images: वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) के बाद आज (15 फरवरी 2021) से एंटी-वैलेंटाइन वीक (Anti-Valentine's Week) की शुरुआत हो गई है. एंटी-वैलेंटाइन वीक के पहले दिन स्लैप डे (Slap Day) मनाया जाता है. अगर आप अपने रिलेशनशिप से खुश नहीं हैं या फिर आपको प्यार में धोखा और बेवफाई मिली है तो आप एंटी-वैलेंटाइन वीक के दौरान अपने पार्टनर को सबक सिखा सकते हैं. एंटी-वैलेंटाइन वीक के पहले दिन आप अपने धोखेबाज पार्टनर को स्लैप (Slap) कर सकते हैं. इस दिन कपल अपने पार्टनर को धीरे से थप्पड़ मारते हैं, लेकिन ऐसा माना जाता है कि इस दिन जिन्हें थप्पड़ मिलता है उनके लिए पार्टनर की तरफ से ब्रेकअप का अलर्ट (Break up Alert) जारी हो जाता है. ऐसे में उन्हें समय रहते अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश करनी चाहिए.

अगर आप एंटी-वैलेंटाइन वीक मना रहे हैं तो इसे मर्यादा में रहकर सेलिब्रेट करना ही बेहतर है. इस दिन आप अपने पार्टनर या दोस्तों को स्लैप करने के अलावा स्मार्टफोन के जरिए शुभकामना संदेश भेजकर भी इस दिन को खास बना सकते हैं. इस अवसर पर आप इन मजेदार विशेज, इमेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी फोटोज, वॉलपेपर्स के जरिए हैप्पी स्लैप डे कह सकते हैं.

1- स्लैप डे 2021

स्लैप डे 2021 (Photo Credits: File Image)

2- स्लैप डे 2021

स्लैप डे 2021 (Photo Credits: File Image)

3- स्लैप डे 2021

स्लैप डे 2021 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Slap Day 2021 Hindi Messages: स्लैप डे पर पार्टनर और दोस्तों के साथ शेयर करें ये फनी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Images, कोट्स

4- स्लैप डे 2021

स्लैप डे 2021 (Photo Credits: File Image)

5- स्लैप डे 2021

स्लैप डे 2021 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि फरवरी में वैलेंटाइन वीक के आखिरी दिन वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करते हैं. प्यार का यह सप्ताह प्यार करने वाले कपल्स के लिए बेहद खास होता है, लेकिन जो लोग सिंगल हैं या फिर प्यार में धोखा खाए हुए हैं वो एंटी-वैलेंटाइन वीक मनाते हैं. वैलेंटाइन वीक की तरह ही एंटी-वैलेंटाइन वीक के दौरान हर दिन अलग-अलग डे सेलिब्रेट किए जाते हैं. इस दिन को आप फनी अंदाज में अपने पार्टनर और दोस्तों के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं.

Share Now

\