Happy New Year 2022 Wishes: नव वर्ष के खास मौके पर इन हिंदी Quotes, WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Images के जरिए दें हार्दिक बधाई

नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2022 को आप अपने दोस्तों-रिश्तेदारों और करीबियों को बधाई न दें ऐसा कैसे हो सकता है. आपके साथ-साथ आपके सभी प्रियजनों के लिए नया साल बेहद खास और खुशियों से भरा हो इस कामना के साथ बधाई जरूर दें. इस खास अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ इमेजेस को भेजकर नव वर्ष की हार्दिक बधाई दे सकते हैं.

त्योहार Anita Ram|
Happy New Year 2022 Wishes: नव वर्ष के खास मौके पर इन हिंदी Quotes, WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Images के जरिए दें हार्दिक बधाई
नव वर्ष 2022 (Photo Credits: File Image)

Happy New Year 2022 Wishes in Hindi: खट्टी-मीठी यादों के साथ साल 2021 अब विदा%E0%A4%95%E0%A5%87+%E0%A4%9C%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%8F+%E0%A4%A6%E0%A5%87%E0%A4%82+%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%95+%E0%A4%AC%E0%A4%A7%E0%A4%BE%E0%A4%88', 900, 500);" href="javascript:void(0);" title="Share on Facebook">

त्योहार Anita Ram|
Happy New Year 2022 Wishes: नव वर्ष के खास मौके पर इन हिंदी Quotes, WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Images के जरिए दें हार्दिक बधाई
नव वर्ष 2022 (Photo Credits: File Image)

Happy New Year 2022 Wishes in Hindi: खट्टी-मीठी यादों के साथ साल 2021 अब विदा हो चुका है और नए साल का आगमन हो चुका है. आज 1 जनवरी 2022 (New Year 2022) है यानी नए साल (New Year) का पहला दिन... दरअसल, नए साल के आगाज के साथ ही लोग अपने नए संकल्पों को पूरा करने में जुट जाते हैं. नए साल का जश्न (New Year Celebration) वैसे तो 31 दिसंबर से ही शुरु हो जाता है और रात के 12 बजते ही लोग अपनी बांहें खोलकर नए साल का धूमधाम से स्वागत करते हैं. साल के आखिरी दिन को खुशी-खुशी विदा करने के लिए जश्न का आयोजन किया जाता है और फिर उसी जश्न के दौरान पुराने साल को विदा करके नए साल का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया जाता है. नए साल के आगमन के साथ ही लोग एक-दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए उनके जीवन में मंगल की कामना करते हैं.

नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2022 को आप अपने दोस्तों-रिश्तेदारों और करीबियों को बधाई न दें ऐसा कैसे हो सकता है. आपके साथ-साथ आपके सभी प्रियजनों के लिए नया साल बेहद खास और खुशियों से भरा हो इस कामना के साथ बधाई जरूर दें. इस खास अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ इमेजेस को भेजकर नव वर्ष की हार्दिक बधाई दे सकते हैं.

1- ये साल हमारी किस्मत को कुछ नए ढंग से आंकेगा,

ये साल हमारी हिम्मत में कुछ नए सितारे टांकेगा,

इस साल अगर हम अंदर से दुख की बदली को हटा सकें,

तो मुमकिन है इसी साल हम सब में सूरज झांकेगा.

नव वर्ष की हार्दिक बधाई

नव वर्ष 2022 (Photo Credits: File Image)

2- देखो नूतन वर्ष हैं आया,

धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया,

किंचित चिंताओं में डूबा हुआ कल,

ढूंढ़ ही लेगा नया वर्ष कोई हल,

देखो नए साल का पहला पल,

क्षितिज के उस पार है उभर आया.

नव वर्ष की हार्दिक बधाई

नव वर्ष 2022 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: New Year 2022 Messages: नए साल की इन शानदार हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Quotes, GIF Images के जरिए दें हार्दिक शुभकामनाएं

3- दस्तक दीकिसी ने कहा सपने लाया हूं,

खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूं,

नाम है मेरा एसएसमएस,

आपको हैप्पी न्यू ईयर विश करने आया हूं.

नव वर्ष की हार्दिक बधाई

नव वर्ष 2022 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: New Year 2022 Messages: नए साल की इन शानदार हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Quotes, GIF Images के जरिए दें हार्दिक शुभकामनाएं

3- दस्तक दीकिसी ने कहा सपने लाया हूं,

खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूं,

नाम है मेरा एसएसमएस,

आपको हैप्पी न्यू ईयर विश करने आया हूं.

नव वर्ष की हार्दिक बधाई

नव वर्ष 2022 (Photo Credits: File Image)

4- शाखों पर सजता नए पत्तों का श्रृंगार,

मीठे पकवानों की होती चारों तरफ बहार,

मीठी बोली से करते, सब एक-दूजे का दीदार,

खुशियों के साथ चलो मनाएं नव वर्ष इस बार...

नव वर्ष की हार्दिक बधाई

नव वर्ष 2022 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि पिछले दो सालों से दुनिया के ज्यादातर देश कोरोना वायरस महामारी की चुनौती का सामना कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रकोप के चलते चिंता बढ़ गई है. नए वेरिएंट के चलते संक्रमितों के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. ऐसे में देश के कई राज्यों में पहले से ही नाईट कर्फ्यू लागू किया गया और नए साल का जश्न भी कोविड गाइडलाइन्स का पालन करते हुए मनाने की अपील की गई है.

com/india/pipeline-burst-in-pune-thousands-of-liters-of-water-flowed-on-the-road-2501668.html" title="Pune Water Pipeline Leakage: गर्मी से पहले पुणे में पानी की बर्बादी! लाल बहादुर शास्त्री रोड पर पाइपलाइन फटी, हजारों लीटर पानी सड़क पर बहा, ट्रैफिक हुआ बाधित (Watch Video)" class="rhs_story_title_alink">

Pune Water Pipeline Leakage: गर्मी से पहले पुणे में पानी की बर्बादी! लाल बहादुर शास्त्री रोड पर पाइपलाइन फटी, हजारों लीटर पानी सड़क पर बहा, ट्रैफिक हुआ बाधित (Watch Video)

  • Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में आस्था की डूबकी, 15 फरवरी तक 51.47 करोड़ लोगों ने गंगा में किया स्नान

  • शहर पेट्रोल डीज़ल
    New Delhi 96.72 89.62
    Kolkata 106.03 92.76
    Mumbai 106.31 94.27
    Chennai
    शहर पेट्रोल डीज़ल
    New Delhi 96.72 89.62
    Kolkata 106.03 92.76
    Mumbai 106.31 94.27
    Chennai 102.74 94.33
    View all
    Currency Price Change
    Google News Telegram Bot