Happy New Year 2022 Messages: हैप्पी न्यू ईयर! दोस्तों-रिश्तेदारों संग शेयर करें ये हिंदी Quotes, WhatsApp Wishes, GIF Greetings और इमेजेस

नए साल की शुरुआत के साथ ही हर कोई अपने प्रियजनों से हैप्पी न्यू ईयर कहकर नए साल की बधाई देता है. सोशल मीडिया के इस दौर में अगर आप किसी वजह से अपने प्रियजनों से नहीं मिल पा रहे हैं तो आप इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और इमेजेस को भेजकर अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को हैप्पी न्यू ईयर विश कर सकते हैं.

हैप्पी न्यू ईयर 2022 (Photo Credits: File Image)

Happy New Year 2022 Messages in Hindi: पुराने साल को विदा करके नए साल यानी 2023 (New Year 2023) का शानदार आगाज हो चुका है और हर कोई न्यू ईयर सेलिब्रेशन (New Year Celebration) में सराबोर है. इसके साथ ही लोग एक-दूसरे को नए साल की बधाइयां भी दे रहे हैं. दरअसल, न्यू ईयर ईव (New Year Eve) यानी 31 दिसंबर की रात से ही लोग नए साल (New Year) के जश्न में डूब जाते हैं. इस रात शानदार पार्टियों का आयोजन किया जाता है, कई लोग पब या रिसोर्ट में पहुंचकर नाचते-गाते नए साल का स्वागत करते हैं. जैसे ही घड़ी की सुइयां 12 पर आकर रूकती हैं, वैसे ही दुनिया भर के लोग बाहें खोलकर खुशी-खुशी नए साल का स्वागत करते हैं और नए साल से ढेर सारी खुशियों, प्यार और अवसरों की उम्मीद करते हैं.

नए साल की शुरुआत के साथ ही हर कोई अपने प्रियजनों से हैप्पी न्यू ईयर कहकर नए साल की बधाई देता है. सोशल मीडिया के इस दौर में अगर आप किसी वजह से अपने प्रियजनों से नहीं मिल पा रहे हैं तो आप इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और इमेजेस को भेजकर अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को हैप्पी न्यू ईयर विश कर सकते हैं.

1- एक खूबसूरती, एक ताजगी,

एक सपना, एक सच्चाई,

एक कल्पना, एक एहसास,

एक आस्था, एक विश्वास

यही है एक अच्छे साल की शुरुआत.

हैप्पी न्यू ईयर

हैप्पी न्यू ईयर 2022 (Photo Credits: File Image)

2- कामयाबी के हर शिखर पर आपका नाम होगा ,

आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,

हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना हमारी दुआ है,

कि वक्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा.

हैप्पी न्यू ईयर

हैप्पी न्यू ईयर 2022 (Photo Credits: File Image)

3- इस रिश्ते को यूं ही बनाए रखना,

दिल में यादों के चिराग जलाए रखना,

बहुत प्यारा रहा 2022 का सफर,

2023 में भी ऐसा ही साथ बनाए रखना.

हैप्पी न्यू ईयर

हैप्पी न्यू ईयर 2022 (Photo Credits: File Image)

4- नई उम्मीदों से भरा यह नया साल मुबारक हो,

खुशी की मस्तियों के यह चाल मुबारक हो,

तुम्हारे ख्वाब सभी इस बरस में पूरे हों,

दुआएं दिल से तुम्हे, यह साल मुबारक हो...

हैप्पी न्यू ईयर

हैप्पी न्यू ईयर 2022 (Photo Credits: File Image)

5- हर साल आता है,

हर साल जाता है,

इस साल आपको,

वो सब मिले...

जो आपका दिल चाहता है...

हैप्पी न्यू ईयर

हैप्पी न्यू ईयर 2022 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि साल 2022 कई लोगों के लिए जहां शानदार रहा है तो कई लोगों को यह साल खट्टी-मीठी यादें देकर विदा हुआ है. ऐसे में बीते हुए साल से सभी बुरे अनुभवों को भुलाकर लोग नए साल यानी 2023 से ढेर सारी खुशियों की उम्मीद कर रहे हैं. वैसे तो नए साल के जश्न में सराबोर होने की खुमारी लोगों में क्रिसमस के बाद से ही शुरु हो जाती है और लोग पूरे जोश व उत्साह के साथ नए साल का स्वागत करते हैं.

Share Now

Tags

festivals and events HAPPY NEW YEAR happy new year 2023 Happy New Year GIFs Happy New Year Greetings Happy New Year HD Images Happy New Year Hindi Wishes Happy New Year Messages Happy New Year Quotes Happy New Year Shayari Happy New Year SMS Happy New Year Wallpapers Happy New Year Wishes new year New Year 2023 New Year GIFs New Year Greetings New Year HD Images New Year Hindi Wishes New Year Messages New Year Quotes New Year Shayari New Year SMS New Year Wallpapers New Year Wishes नए साल की शुभकामनाएं नए साल की हार्दिक बधाई नव वर्ष नव वर्ष 2023 नव वर्ष की शुभकामनाएं नव वर्ष की हार्दिक बधाई न्यू ईयर न्यू ईयर 2023 न्यू ईयर हिंदी मैसेजेस न्यू ईयर हिंदी विशेज हैप्पी न्यू ईयर हैप्पी न्यू ईयर 2023 हैप्पी न्यू ईयर इमेजेस हैप्पी न्यू ईयर कोट्स हैप्पी न्यू ईयर ग्रीटिंग्स हैप्पी न्यू ईयर जीआईएफ हैप्पी न्यू ईयर फोटोज हैप्पी न्यू ईयर वॉलपेपर्स हैप्पी न्यू ईयर शायरी हैप्पी न्यू ईयर शुभकामना संदेश हैप्पी न्यू ईयर हिंदी मैसेज हैप्पी न्यू ईयर हिंदी विशेज

\