Happy Maharana Pratap Jayanti 2020 Wishes: महाराणा प्रताप जयंती पर इन शानदार WhatsApp Messages, Facebook Greetings, Quotes, HD Images, GIFs और Wallpapers के जरिए दें प्रियजनों को बधाई

मेवाड़ के राजा महाराणा प्रताप की जंयती ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है, लेकिन अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार उनका जन्म 9 मई 1540 को हुआ था. इस साल उनकी 480वीं जयंती मनाई जा रही है. इस खास अवसर पर आप अपने प्रियजनों को ये शानदार वॉट्सऐप मैसेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स, एचडी इमेज,जीआईएफ और वॉलपेपर्स के जरिए महाराणा प्रताप जयंती की बधाई दे सकते हैं

महाराणा प्रताप जयंती 2020 (Photo Credits: File Image)

Maharana Pratap Jayanti 2020 Messages: राजस्थान, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को महाराणा प्रताप जयंती (Maharana Pratap Jayanti) मनाई जाती है. इस तिथि के अनुसार, आज (25 मई 2020) महाराणा प्रताप जयंती (Maharana Pratap Birth Anniversary) मनाई जा रही है. अपनी वीरता, बहादुरी और हल्दीघाटी की लड़ाई के लिए इतिहास के पन्नों पर सदा-सदा के लिए अमर होने वाले मेवाड़ के 13वें राजपूत राजा (King Of Mewar) महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) का जन्म 1540 में एक हिंदू राजपूत परिवार में हुआ था.उनके पिता का नाम उदय सिंह द्वितीय (Udai Singh II) और माता का नाम जयवंता बाई (Jaiwanta Bai) था. वे एक वीर राजपूत योद्धा और एक बेहतरीन युद्ध रणनीतिकार थे. उन्होंने मुगलों द्वारा बार-बार किए जाने वाले हमलों का न सिर्फ मुंहतोड़ जवाब दिया, बल्कि अपनी आखिरी सांस तक मेवाड़ की रक्षा भी की.

हिंदू पंचांग के अनुसार मेवाड़ के राजा महाराणा प्रताप की जंयती ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है, लेकिन अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार उनका जन्म 9 मई 1540 को हुआ था. इस साल उनकी 480वीं जयंती मनाई जा रही है. इस खास अवसर पर आप अपने प्रियजनों को ये शानदार वॉट्सऐप मैसेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स, एचडी इमेज,जीआईएफ और वॉलपेपर्स के जरिए महाराणा प्रताप जयंती की बधाई दे सकते हैं.

1- महाराणा प्रताप जयंती पर शत-शत नमन

महाराणा प्रताप जयंती 2020 (Photo Credits: File Image)

2- चेतक पर चढ़ कर जिसने,

भाले से दुश्मन संहारे थे,

मातृभूमि की खातिर,

जंगल में कई साल गुजारे थे.

महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Maharana Pratap Jayanti 2020: महाराणा प्रताप की 480वीं जयंती, जानें मेवाड़ के 13वें राजपूत राजा के जीवन से जुड़ी अनसुनी रोचक बातें

महाराणा प्रताप जयंती 2020 (Photo Credits: File Image)

3- भारत मां का ये वीर सपूत,

हर हिंदुस्तानी को प्यारा है,

कुंवर प्रताप जी के चरणों में,

शत-शत नमन हामारा है.

महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

महाराणा प्रताप जयंती 2020 (Photo Credits: File Image)

4- धन्य हो रे राजस्थान,

जो जन्म लिया यहां प्रताप ने,

धन्य हो रे सारा मेवाड़,

जहां कदम रखे थे प्रताप ने.

महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

महाराणा प्रताप जयंती 2020 (Photo Credits: File Image)

5- प्रताप के शौर्य की गाथा,

हर कोई सुनाएगा गाकर,

मातृभूमि भी धन्य हो गई,

प्रताप जैसा पुत्र पाकर.

महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Maharana Pratap Jayanti 2020: वीरो के वीर मेवाड के महराणा प्रताप, जिन्होंने ठुकरा दी थी अकबर की अधीनता, जानें इस महान योद्धा के जीवन से जुड़ी रोचक बातें

महाराणा प्रताप जयंती 2020 (Photo Credits: File Image)

6- महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

महाराणा प्रताप जयंती 2020 (Photo Credits: File Image)

इतिहास के जानकारों के अनुसार, एक बार जब अकबर ने महाराणा प्रताप को जागीरदार बनने का मौका दिया तो उन्होंने मुगल शासक के सामने आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया, जिसके कारण हल्दीघाटी का घमासान युद्ध हुआ. मुगल बादशाह अकबर और महाराणा प्रताप के बीच 18 जून 1576 को हल्दीघाटी का युद्ध हुआ था. इस युद्ध में अकबर के पास 80,000 से भी ज्यादा सैनिक थे, जबकि महाराणा प्रताप सिर्फ 20,000 सैनिकों की फौज लेकर युद्ध के मैदान में उतरे थे. कहा जाता है कि इस युद्ध में न तो अकबर जीत पाया था और न ही महाराणा प्रताप की हार हुई थी.

Share Now

\