Happy Diwali in Advance 2025 Wishes: हैप्पी दिवाली इन एडवांस के इन हिंदी Quotes, WhatsApp Messages, Facebook Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं

दिवाली को लेकर लोगों में इस कदर उत्साह देखा जाता है कि वो इसकी कई दिन पहले से ही शुभकामनाएं देने लगते हैं. पांच दिवसीय दिवाली उत्सव में धनतेरस, नरक चतुर्दशी यानी छोटी दिवाली, लक्ष्मी पूजन, गोवर्धन पूजा और भाई दूज जैसे पर्व शामिल हैं. ऐसे में आप भी दिवाली सेलिब्रेशन से पहले ही इन हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए अपनों से हैप्पी दिवाली इन एडवांस कह सकते हैं.

हैप्पी दिवाली इन एडवांस 2025 (Photo Credits: File Image)

Happy Diwali in Advance 2025 Wishes in Hindi: हिंदू धर्म में साल भर में कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार सेलिब्रेट किए जाते हैं, जिनमें से दिवाली का विशेष महत्व बताया जाता है. अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर मनाए जाने वाले पांच दिवसीय दिवाली (Diwali) उत्सव का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है. दिवाली उत्सव (Diwali Festival) की शुरुआत धनतेरस (Dhanteras) के साथ होती है और इसका समापन भाई दूज (Bhai Dooj) के साथ होता है. इस साल दिवाली की शुरुआत 18 अक्टूबर 2025 से हो रही है और समापन 23 अक्टूबर 2025 को होगा. पांच दिवसीय दिवाली उत्सव के दौरान हर एक दिन खास होता है, लेकिन इसके तीसरे दिन यानी कार्तिक अमावस्या को दीपावली मनाई जाती है. इस दिन भक्त विधि-विधान से मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं. लक्ष्मी पूजन का दिन इस पांच दिवसीय दिवाली उत्सव का सबसे अहम दिन होता है.

दिवाली को लेकर लोगों में इस कदर उत्साह देखा जाता है कि वो इसकी कई दिन पहले से ही शुभकामनाएं देने लगते हैं. पांच दिवसीय दिवाली उत्सव में धनतेरस, नरक चतुर्दशी यानी छोटी दिवाली, लक्ष्मी पूजन, गोवर्धन पूजा और भाई दूज जैसे पर्व शामिल हैं. ऐसे में आप भी दिवाली सेलिब्रेशन से पहले ही इन हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए अपनों से हैप्पी दिवाली इन एडवांस कह सकते हैं.

1- ना हो अंधेरा कहीं,
हो इतनी रोशनी जिंदगी में आपकी,
खुशियां ही खुशियां हो बस,
और सबसे अच्छी हो दिवाली आपकी.
हैप्पी दिवाली इन एडवांस

हैप्पी दिवाली इन एडवांस 2025 (Photo Credits: File Image)

2-  घर को सुंदर सजा लेना,
उसे नया तुम बना लेना,
माता लक्ष्मी आएंगी तुम्हारे घर,
उनके स्वागत की तैयारी कर लेना.
हैप्पी दिवाली इन एडवांस

हैप्पी दिवाली इन एडवांस 2025 (Photo Credits: File Image)

3- तमाम जहां जगमगाया,
फिर से त्योहार रोशनी का आया,
कोई तुम्हे हमसे पहले ना दे दे बधाई,
इसलिए यह संदेशा सबसे पहले हमने भिजवाया.
हैप्पी दिवाली इन एडवांस

हैप्पी दिवाली इन एडवांस 2025 (Photo Credits: File Image)

4- होगी रोशनी, सजेंगे घर और बाजार,
मिल कर गले एक-दूजे के मनाएंगे त्योहार,
देखो आ रही है दिवाली लेकर अपने संग,
ढेर सारी खुशियां, उत्साह और नई उमंग...
हैप्पी दिवाली इन एडवांस

हैप्पी दिवाली इन एडवांस 2025 (Photo Credits: File Image)

5- खुशियां हो ओवरफ्लो,
मस्ती कभी ना हो लो,
दोस्ती का सुरूर छाया रहे,
धन और शोहरत की हो बौछार,
ऐसा हो आपके लिए दिवाली का त्योहार.
हैप्पी दिवाली इन एडवांस

हैप्पी दिवाली इन एडवांस 2025 (Photo Credits: File Image)

हिंदू धर्म की प्रचलित पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, कार्तिक मास की आमवस्या यानी दीपावली के दिन ही 14 साल के वनवास के बाद भगवान श्रीराम अयोध्या वापस लौटे थे और उनके आने की खुशी में पूरी अयोध्या नगरी को दीयों की रोशनी से रोशन किया गया था. कहा जाता है कि तब से दीपोत्सव मनाने की यह परंपरा चली आई है. दिवाली सेलिब्रेशन के लिए घर-आंगन को दीयो की रोशनी से रोशन किया जाता है, पटाखे जलाए जाते हैं और स्वादिष्ट पकवानों व मिठाईयों से इस उत्सव की खुशियां बांटी जाती हैं. इस पर्व को लेकर लोगों के बीच कई दिन पहले से ही खासा उत्साह देखने को मिलता है.

Share Now

Tags

Deepawali Wishes diwali Diwali 2025 Diwali 2025 Special Diwali 2025 Wishes in Advance Diwali Advance Wishes Diwali images Diwali Special Diwali WhatsApp messages Diwali wishes festivals and events Happy Deepawali Happy Deepawali Wishes Happy Diwali Happy Diwali 2025 Happy Diwali 2025 in Advance Wishes Happy Diwali Greetings Happy Diwali Hindi Messages Happy Diwali Hindi Quotes Happy Diwali Hindi Wishes Happy Diwali Images Happy Diwali in Advance Happy Diwali in Advance Hindi Greetings Happy Diwali in Advance Hindi Messages Happy Diwali in Advance Hindi SMS Happy Diwali in Advance Hindi Wishes Happy Diwali Wallpapers Shubh Deepawali Shubh Deepawali Hindi Wishes Shubh Diwali Images दिवाली दिवाली 2025 दिवाली इन एडवांस हिंदी मैसेजेस दिवाली इन एडवांस हिंदी विशेज दिवाली की शुभकामनाएं दिवाली की हार्दिक बधाई दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दीपावली दीपावली 2025 हैप्पी दिवाली इन एडवांस हैप्पी दिवाली इन एडवांस 2025 हैप्पी दिवाली इन एडवांस एसएमएस हैप्पी दिवाली इन एडवांस कोट्स हैप्पी दिवाली इन एडवांस ग्रीटिंग्स हैप्पी दिवाली इन एडवांस मैसेजेस हैप्पी दिवाली इन एडवांस विशेज हैप्पी दिवाली इन एडवांस हिंदी मैसेज

\