Happy Birthday Google 2024 Wishes: हैप्पी बर्थडे गूगल! इन शानदार WhatsApp Stickers, GIF Greetings, HD Images, Wallpapers के जरिए मनाएं जश्न
गूगल बर्थडे 2024 (Photo Credits: File Image)

Happy Birthday Google 2024 Wishes in Hindi: सर्च इंजन गूगल (Search Engine Google) न सिर्फ इंटरनेट की दुनिया का सबसे बड़ा नाम है, बल्कि यह लोगों की जरूरत और उनकी आदत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी बन गया है. दुनिया को अपनी उंगली पर नचाने वाले इस सर्च इंजन की शुरुआत साल 1998 में हुई थी और आज ये 26 साल का हो गया है. बताया जाता है कि स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पीएचडी कर रहे दो छात्रों लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने मिलकर इस सर्च इंजन को बनाया था. दोनों ने इसकी शुरुआत 4 सितंबर 1998 को की थी और शुरुआत में इसका नाम बैकरब (Backrub) रखा गया था, लेकिन जब कंपनी को रजिस्टर्ड करने की बात आई तो दोनों ने मिलकर तय किया कि वो इसे Googol नाम से रिजस्टर्ड कराएंगे. हालांकि रजिस्टर्ड कराते समय स्पेलिंग में गलती होने की वजह से इसका नाम Googol की जगह Google हो गया.

गूगल शब्द बोलने और लिखने में काफी आसान था, इसलिए यह लोगों की जुबां पर आसानी से चढ़ गया. आज के दौर में गूगल इतना ज्यादा पॉपुलर हो चुका है कि जब भी इंटरनेट पर कुछ सर्च करने की बात आती है तो लोग कहते हैं कि गूगल कर लो. ऐसे में गूगल के 26वें जन्मदिन पर आप हैप्पी बर्थडे गूगल के इन शानदार विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस, वॉलपेपर्स को शेयर करके इसका जश्न मना सकते हैं.

हैप्पी बर्थडे गूगल

गूगल बर्थडे 2024 (Photo Credits: File Image)

हैप्पी बर्थडे गूगल

गूगल बर्थडे 2024 (Photo Credits: File Image)

हैप्पी बर्थडे गूगल

गूगल बर्थडे 2024 (Photo Credits: File Image)

हैप्पी बर्थडे गूगल

गूगल बर्थडे 2024 (Photo Credits: File Image)

हैप्पी बर्थडे गूगल

गूगल बर्थडे 2024 (Photo Credits: File Image)

आज के समय में गूगल को सिर्फ सर्च इंजन के तौर पर ही नहीं जाना जाता है, बल्कि जीमेल के रूप में भी गूगल दुनिया की सबसे बड़ी मेलिंग सर्विसेज में से एक है. इतना ही नहीं यूट्यूब भी इसी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसके अलावा गूगल मैप, गूगल ड्राइव भी इसी का हिस्सा हैं. अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी अल्फाबेट गूगल की मालिक है.

भले ही गूगल की शुरुआत 4 सितंबर 1998 को हुई थी, लेकिन इसका बर्थडे हर साल 27 सितंबर को मनाया जाता है. पहले कंपनी 4 सितंबर को ही गूगल का बर्थडे मनाती थी, लेकिन बाद में कंपनी ने सर्च इंजन पर रिकॉर्ड सर्च पेज जोड़ने के उपलक्ष्य में 27 सितंबर को इसका बर्थडे मनाने का फैसला किया, तब से हर साल 27 सितंबर को गूगल का बर्थडे मनाया जाता है.