Gatari Amavasya 2022 Greetings: हैप्पी गटारी! प्रियजनों संग शेयर करें ये WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Images और Wallpapers
गटारी अमावस्या के दिन लोग जमकर मांसाहारी भोजन और शराब का सेवन करते हैं. इसके बाद से पूरे एक महीने के लिए मांसाहार और शराब से दूरी बनाते हुए भगवान शिव की भक्ति में लीन हो जाते हैं. गटारी अमावस्या पर शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान भी किया जाता है. ऐसे में आप भी इन ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ इमेजेस और वॉलपेपर्स के जरिए प्रियजनों को हैप्पी गटारी कह सकते हैं.
Gatari Amavasya 2022 Greetings: देवों के देव महादेव यानी भगवान शिव (Lord Shiva) की उपासना और भक्ति का पावन मास सावन (Sawan Maas) चल रहा है. यह मास भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है, इसलिए भक्त भी अपने आराध्य देव को प्रसन्न करने के लिए उनकी भक्ति में सराबोर नजर आ रहे हैं. उत्तर भारतीय राज्यों में रहने वालों के लिए सावन मास की शुरुआत 14 जुलाई से हुई है और इसका समापन 11 अगस्त को होगा, जबकि महाराष्ट्र (Maharashtra), गुजरात (Gujarat), गोवा (Goa), कर्नाटक (Karnataka), आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), तमिलनाडु (Tamil Nadu) जैसे राज्यों में इस साल सावन (Sawan) का महीना 29 जुलाई से शुरु हो रहा है. श्रावण मास की शुरुआत से ठीक एक दिन पहले महाराष्ट्र में गटारी अमावस्या (Gatari Amavasya) का पर्व मनाया जाता है. इस साल गटारी अमावस्या 28 जुलाई को मनाई जा रही है.
गटारी अमावस्या के दिन लोग जमकर मांसाहारी भोजन और शराब का सेवन करते हैं. इसके बाद से पूरे एक महीने के लिए मांसाहार और शराब से दूरी बनाते हुए भगवान शिव की भक्ति में लीन हो जाते हैं. गटारी अमावस्या पर शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान भी किया जाता है. ऐसे में इस अवसर पर आप भी इन ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ इमेजेस और वॉलपेपर्स के जरिए प्रियजनों को हैप्पी गटारी कह सकते हैं.
1- हैप्पी गटारी अमावस्या 2022
2- हैप्पी गटारी अमावस्या 2022
3- हैप्पी गटारी अमावस्या 2022
4- हैप्पी गटारी अमावस्या 2022
5- हैप्पी गटारी अमावस्या 2022
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में श्रावण की शुरुआत से एक दिन पहले यानी गटारी अमावस्या पर जमकर खाना-पीना होता है. आपको बता दें कि उत्तर भारत में सावन मास की शुरुआत होने के करीब 15 दिन बाद महाराष्ट्र के साथ-साथ दक्षिण भारतीय राज्यों में श्रावण महीने की शुरुआत होती है. यह पावन महीना भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है, ऐसे में लोग पूरे महीने सात्विक और शाकाहारी भोजन का सेवन करते हैं. इसके साथ ही सोमवार, प्रदोष और सावन शिवरात्रि का व्रत रखकर भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करते हैं.