Ganpati Visarjan 2021 Dates: डेढ़ दिन के गणपति से लेकर गौरी विसर्जन और अनंत चतुर्दशी तक, जानें बाप्पा के विसर्जन की महत्वपूर्ण तिथियां
परंपरागत रुप से लोग गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश को आमंत्रित करते हैं, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि कैलास पर्वत से आने के बाद भगवान गणेश पृथ्वी पर अपने भक्तों से मिलने आते हैं और उनकी समस्त कामनाओं की पूर्ति करते हैं. इसके बाद लोग डेढ़, तीन, पांच, सात और ग्यारहवें यानी अनंत चतुर्दशी के दिन बाप्पा का विसर्जन करते हैं.
Ganpati Visarjan 2021 Dates: 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturth) के साथ ही दस दिवसीय गणेशोत्सव (Ganeshotsav) की शुरुआत हो गई है. गणेश चतुर्थी के दिन भक्त भगवान गणेश (Lord Ganesha) की प्रतिमा को अपने घरों में स्थापित करते हैं और पूरे दस दिन तक बाप्पा की पूजा-अर्चना करते हैं. परंपरागत रुप से लोग गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश को आमंत्रित करते हैं, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि कैलाश पर्वत से आने के बाद भगवान गणेश पृथ्वी पर अपने भक्तों से मिलने आते हैं और उनकी समस्त कामनाओं की पूर्ति करते हैं. इसके बाद लोग डेढ़, तीन, पांच, सात और ग्यारहवें यानी अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) के दिन बाप्पा का विसर्जन (Ganpati Bappa Visarjan) करते हैं, जिसके साथ गणेशोत्सव का समापन हो जाता है. चलिए जानते हैं गणेश विसर्जन की महत्वपूर्ण तिथियां.
डेढ़ दिन के गणपति का विसर्जन
11 सितंबर को अधिकांश लोग डेढ़ दिन के गणपति बाप्पा की प्रतिमा का विसर्जन करेंगे. डेढ़ दिन के गणपति विसर्जन का समय इस प्रकार है.
दोपहर मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत)- 12.35 PM से 05.12 PM तक
शाम का मुहूर्त (लाभ)- शाम 06:45 से रात 08:12 बजे तक.
रात का मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर)- रात 09:40 बजे से 02:03 बजे तक
12 सितंबर तड़के का मुहूर्त (लाभ)- 04:58 AM से 06:25 AM तक. यह भी पढ़ें: Jyeshtha Gauri Avahana 2021 & Visarjan Dates: कब किया जाएगा ज्येष्ठा गौरी का आह्वान, जानें शुभ मुहूर्त, महत्व और विसर्जन की तिथि
3 दिन के गणपति का विसर्जन
3 दिवसीय गणपति विसर्जन इस साल 12 सितंबर रविवार को पड़ रहा है. 3 दिन के विसर्जन के लिए चौघड़िया मुहूर्त इस प्रकार है.
प्रात: मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत)- सुबह 07:58 बजे से दोपहर 12:35 बजे तक.
दोपहर का मुहूर्त (शुभ)- दोपहर 02:07 बजे से 03:39 बजे तक.
शाम का मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर)- शाम 06:44 बजे to 11:07 बजे तक.
रात का मुहूर्त (लाभ)- 02:02 AM to 03:30 AM तक.
13 सितंबर तड़के का मुहूर्त- 04:58 AM to 06:26 AM तक.
5 दिन के गणपति का विसर्जन
5 दिवसीय गणपति बाप्पा का विसर्जन 14 सितंबर को किया जाएगा. 5 दिन के विसर्जन के लिए चौघड़िया मुहूर्त इस प्रकार है.
सुबह का मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत)- 09:30 AM to 02:06 PM तक
दोपहर का मुहूर्त (शुभ)- 03:38 PM to 05:10 PM तक.
शाम का मुहूर्त (लाभ)- 08:10 PM to 09:38 PM तक.
रात का मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर)- 11:06 PM to 03:30 AM, 15 सितंबर.
7 दिन के गणपति का विसर्जन
इस साल 7 दिवसीय गणेश जी का विसर्जन 16 सितंबर को मनाया जाएगा. विसर्जन का समय इस प्रकार है.
सुबह का मुहूर्त (शुभ)- 06:26 AM to 07:58 AM तक.
सुबह का मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत)- 11:01 AM to 03:37 PM तक.
दोपहर का मुहूर्त (शुभ)- 05:08 PM to 06:40 PM तक.
शाम का मुहूर्त (अमृत, चर)- 06:40 PM to 09:37 PM तक.
रात का मुहूर्त (लाभ)- 12:33 AM to 02:02 AM, 17 सितंबर यह भी पढ़ें: Sri Ganesh Pratima Visarjamn: आज गणपति प्रतिमा के विसर्जन पर ना करें ये गल्तियां कि बप्पा अप्रसन्न हों, जानें किन गल्तियों से बचना है?
अनंत चतुर्दशी पर विसर्जन
19 सितंबर को अनंत चतुर्दशी है और इसी के साथ दस दिवसीय गणेशोत्सव का समापन हो जाएगा. इस दिन विसर्जन का समय इस प्रकार है.
सुबह का मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत)- 07:58 AM to 12:32 PM तक.
दोपहर का मुहूर्त (शुभ)- 02:03 PM to 03:35 PM तक.
शाम का मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर)- 06:37 PM to 11:03 PM तक.
रात का मुहूर्त (लाभ)- 02:01 AM to 03:30 AM, 20 सितंबर तड़के
सुबह तड़के का मुहूर्त- 20 सितंबर को 04:58 AM to 06:27 AM तक.
गौरतलब है कि कई लोग गणेश चतुर्थी के छठे दिन गौरी विसर्जन भी करते हैं. मुंबई के कुछ पंडालों में कुछ परंपराओं और रीति-रिवाजों के आधार पर 15वें या 21वें दिन गणपति बाप्पा का विसर्जन किया जाता है. हम उम्मीद करते हैं कि यह गणेश चतुर्थी आपके जीवन को खुशियों और सकारात्मकता से भर दें. आप सभी को गणेशोत्सव की शुभकामनाएं.