Eid al-Fitr Mubarak 2023 Wishes: अपनों से कहें ईद मुबारक! शेयर करें ये हिंदी WhatsApp Messages, Quotes, GIF Greetings और Photo SMS
रमजान के पूरे महीने रोजा रखने के बाद ईद-उल-फितर मनाई जाती है, इसलिए इसे रोजा खोलने का पर्व भी कहा जाता है. ईद की खुशियों को दोस्तों और परिवार वालों से साथ बांटने के लिए सेवइयां और ईद के पारंपरिक पकवान घरों में बनाए जाते हैं. इस बेहद खास अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस के जरिए अपनों से ईद मुबारक कह सकते हैं.
Eid al-Fitr Mubarak 2023 Wishes in Hindi: ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) का त्योहार दुनिया भर के मुसलमान बहुत धूमधाम से मनाते हैं, जिसे ईद-अल-फितर (Eid-al-Fitr), मीठी ईद (Meethi Eid) और रमजान ईद (Ramzan Eid) के नाम से भी जाना जाता है. दरअसल, शव्वाल (Shawwal) का चांद नजर आने के बाद दुनिया भर के मुसलमान ईद के जश्न में सराबोर हो जाते हैं. इस साल 22 अप्रैल 2023 को ईद मनाई जा रही है. हिजरी कैलेंडर के दसवें महीने शव्वाल के पहले दिन ईद मनाई जाती है. दरअसल, इस्लाम धर्म के मुकद्दस महीने माह-ए-रमजान में 29 या 30 रोजे रखने के बाद दुनिया भर के मुसलमान शव्वाल के चांद के दीदार का बेसब्री से इंतजार करते हैं और चांद के नजर आने के बाद अगले दिन ईद मनाई जाती है. इस दिन सुबह के वक्त लोग नमाज अदा करते हैं, फिर एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते हैं.
रमजान के पूरे महीने रोजा रखने के बाद ईद-उल-फितर मनाई जाती है, इसलिए इसे रोजा खोलने का पर्व भी कहा जाता है. ईद की खुशियों को दोस्तों और परिवार वालों से साथ बांटने के लिए सेवइयां और ईद के पारंपरिक पकवान घरों में बनाए जाते हैं. इस बेहद खास अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस के जरिए अपनों से ईद मुबारक कह सकते हैं.
1- समुद्र को उसका किनारा मुबारक,
चांद को उसका सितारा मुबारक,
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक,
दिल को उसका दिलदार मुबारक,
और आपको ईद का त्योहार मुबारक.
ईद-उल-फितर मुबारक
2- सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ मुबारक हो ईद.
ईद-उल-फितर मुबारक
3- ये दुआ मांगते हैं हम आज के दिन,
बाकी न रहे कोई गम आज के दिन,
आपके आंगन में उतरे खुशियों भरा चांद,
और महकता रहे फूलों का चमन आज के दिन.
ईद-उल-फितर मुबारक
4- ऐ रूठे हुए दोस्त मुझे बस इतना बता दे,
क्या मुझसे गले मिलने का अब मन नहीं होता,
बच्चों की तरह दौड़ कर आ सीने से लग जा मेरे,
ये ईद का दिन है, इस दिन कोई दुश्मन नहीं होता.
ईद-उल-फितर मुबारक
5- रमजान में ना मिल सके,
ईद में नजरें ही मिला लूं,
हाथ मिलाने से क्या होगा,
सीधा गले से लगा लूं.
ईद-उल-फितर मुबारक
इस्लाम धर्म की मान्यताओं के अनुसार, ईद-उल-फितर माह-ए-रमजान के पूरे महीने सुबह से शाम तक रखे जाने वाले रोजे की समाप्ति और शव्वाल महीने की शुरुआत का प्रतीक है. शव्वाल की पहली तारीख को दुनिया भर में ईद मनाई जाती है. इस पर्व को मनाने के लिए लोग नए कपड़े पहनते हैं, महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी रचाती हैं. गरीबों को जकात दिया जाता है और मिठाइयों से उनका मुंह मीठा कराया जाता है. बच्चों को ईदी दी जाती है और घर में सेवइयों के साथ-साथ कई तरह से लजीज व स्वादिष्ट व्यंजन बनाए जाते हैं.