Dry Days in India 2021: नए साल में कब-कब बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होगी शराब, देखें 2021 में पड़ने वाले ड्राई डे की पूरी लिस्ट
भारत में अल्कोहल कानून के अनुसार, ड्राई डे ऐसे खास दिन होते हैं, जब शराब की बिक्री प्रतिबंधित होती है, यानी शराब बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होती है. ये दिन धार्मिक या राष्ट्रीय त्योहार के हो सकते हैं, जब बार, पब या शराब की दुकान पर अल्कोहल बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होगी. साल 2021 में पड़ने वाले ड्राई डे की लिस्ट यहां देखें.
Dry Days in India 2021: साल 2021 (Year 2021) के आगाज के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है, ऐसे में नए साल में आने वाले त्योहारों और व्रतों को जानने के लिए लोग पहले से ही इंटरनेट पर 2021 कैलेंडर के पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए सर्च करने में जुट गए हैं. हालांकि जो लोग शराब (Alcohal) पीने के शौकीन है वो नए साल का आगाज होने से पहले ही आने वाले साल में ड्राई डे की लिस्ट तलाशने में जुट जाते हैं. दरअसल, भारत में अल्कोहल कानून (Alcohal Law in India) के अनुसार, ड्राई डे (Dry Day) ऐसे खास दिन होते हैं, जब शराब की बिक्री प्रतिबंधित होती है, यानी शराब बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होती है. ये दिन धार्मिक या राष्ट्रीय त्योहार के हो सकते हैं, जब बार, पब या शराब की दुकान पर अल्कोहल बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होती है. देश में चुनाव के दौरान भी ड्राई डे देखे जाते हैं. चलिए एक नजर डालते हैं साल 2021 में पड़ने वाले ड्राई डे की पूरी लिस्ट (Dry Day list in Year 2021).
जनवरी 2021 में ड्राई डे
31 दिसंबर के बाद नए साल के पहले महीने यानी जनवरी में तीन ड्राई डे पड़ेंगे. साल 2021 का पहला ड्राई डे 14 जनवरी को पड़ेगा, दूसरा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर और तीसरा 30 जनवरी शहीद दिवस पर पड़ेगा.
1- 14 जनवरी 2021 (गुरुवार)- मकर संक्रांति
2- 26 जनवरी 2021 (मंगलवार)- गणतंत्र दिवस
3- 30 जनवरी 2021 (शनिवार)- शहीद दिवस यह भी पढ़ें: Lala Ramswaroop Calendar 2021 for Free PDF Download: लाला रामस्वरूप रामनारायण पंचांग के अनुसार यहां देखें नए साल के व्रत, त्योहार और छुट्टियों की पूरी लिस्ट
फरवरी 2021 में ड्राई डे
फरवरी 2021 में महाराष्ट्र और दिल्ली में रहने वालों के लिए अलावा अन्य किसी राज्य में ड्राई डे नहीं होगा. महाराष्ट्र में रहने वालों के लिए 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर ड्राई डे रहेगा. दिल्ली में रहने वालों के लिए 27 फरवरी को गुरु रविदास जयंती पर ड्राई डे रहेगा.
1- 19 फरवरी 2021 (शुक्रवार)- छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (मुंबई)
2- 27 फरवरी 2021 (शनिवार)- गुरु रविदास जयंती (दिल्ली)
मार्च 2021 में ड्राई डे
मार्च में तीन दिन ड्राई डे होंगे. 8 मार्च को स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती, 11 मार्च को महाशिवरात्रि और 29 मार्च को होली के दिन ड्राई डे रहेगा.
1- 8 मार्च 2021 (सोमवार)- स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती
2- 11 मार्च 2021 (गुरुवार)- महाशिवरात्रि
3- 29 मार्च 2021 (सोमवार)- होली
अप्रैल 2021 में ड्राई डे
अप्रैल 2021 में शराब पीने के शौकीनों को निराशा हाथ लग सकती है, क्योंकि अप्रैल में चार दिन ड्राई डे रहने वाला है. 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती, 21 अप्रैल को राम नवमी और 25 अप्रैल को महावीर जयंती पर ड्राई डे रहेगा.
1- 2 अप्रैल 2021 (शुक्रवार)- गुड फ्राइडे
2- 14 अप्रैल 2021 (बुधवार)- आंबेडकर जयंती
3- 21 अप्रैल 2021 (बुधवार)- राम नवमी
4- 25 अप्रैल 2021 (रविवार)- महावीर जयंती
मई 2021 में ड्राई डे
मई 2021 में ईद-अल-फित्र मनाया जाएगा. यह दुनिया भर के मुसलमानों द्वारा मनाया जाने वाला एक धार्मिक अवकाश है जो रमजान के महीने भर सूर्योदस से सूर्यास्त तक रोजा रखने का प्रतीक है. महाराष्ट्र में 1 मई को ड्राई डे होगा, जबकि 14 मई को बसवा जयंती पर ड्राई डे रहेगा.
1- 1 मई 2021 (शनिवार)- महाराष्ट्र दिन
2- 12 मई 2021 (बुधवार)- ईद-उल-फित्र शुरू
3- 13 मई 2021 (गुरुवार)- ईद-उल-फित्र समाप्त
4- 14 मई 2021 (शुक्रवार)- बसवा जयंती (कर्नाटक में)
जून 2021 में ड्राई डे
नए साल के छठे महीने यानी जून में कोई ड्राई डे नहीं होगा यानी जून के पूरे महीने पब, बार और शराब की दुकानों में अल्कोहल बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा.
1- जून में कोई ड्राई डे नहीं है.
जुलाई 2021 में ड्राई डे
जून के बाद जुलाई 2021 में दो दिन के लिए ड्राई डे रहेगा, जब शराब की बिक्री की अनुमति नहीं होगी. महाराष्ट्र में रहने वाले लोगों के लिए आषाढ़ी एकादशी का खास महत्व रहता है, इसलिए 20 जुलाई को ड्राई डे होगा और 24 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के दिन दूसरा ड्राई डे रहेगा.
1- 20 जुलाई 2021 (गुरुवार)- आषाढ़ी एकादशी/देवशयनी एकादशी (महाराष्ट्र)
2- 24 जुलाई 2021 (शनिवार)- गुरु पूर्णिमा (दिल्ली- महाराष्ट्र)
अगस्त 2021 में ड्राई डे
अगस्त महीने में कई त्योहार हैं. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर ड्राई डे रहेगा, इसके अलावा 10 अगस्त को मुहर्रम और 30 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ड्राई डे रहेगा.
1- 10 अगस्त 2021 (मंगलवार)- मुहर्रम
2- 15 अगस्त 2021 (रविवार)- स्वतंत्रता दिवस
3- 30 अगस्त 2021 (सोमवार)- कृष्ण जन्माष्टमी
सितंबर 2021 में ड्राई डे
साल के नौंवे महीने यानी सितंबर में दो ड्राई डे तिथियां होंगी और दोनों भगवान गणेश के उत्सव से संबंधित होंगे. सितंबर 2021 का पहला ड्राई डे 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन देशभर में होगा. दूसरा ड्राई डे 19 सितंबर को अनंत चतुर्दशी को महाराष्ट्र में होगा.
1- 10 सितंबर 2021 (शुक्रवार)- गणेश चतुर्थी
2- 19 सितंबर 2021 (रविवार)- अनंत चतुर्दशी (महाराष्ट्र)
अक्टूबर 2021 में ड्राई डे
साल के दसवें महीने यानी अक्टूबर 2021 में कई त्योहार पड़ रहे हैं और इस महीने ड्राई डे भी अधिक हैं. अक्टूबर में गांधी जयंती, महालया अमावस्या, दशहरा, ईद-ए-मिलाद और महर्षि वाल्मीकि जयंती जैसे त्योहारों के कारण कम से कम 6 ड्राई डे होंगे.
1- 2 अक्टूबर 2021 (शनिवार)- गांधी जयंती
2- 6 अक्टूबर 2021 (बुधवार)- महालया अमावस्या
3- 8 अक्टूबर 2021 (शुक्रवार)- निषेध सप्ताह (महाराष्ट्र)
4- 15 अक्टूबर 2021 (शुक्रवार)- दशहरा/विजयादशमी
5- 18 अक्टूबर 2021 (सोमवार)- ईद-ए-मिलाद
6- 20 अक्टूबर 2021 (बुधवार) महर्षि वाल्मीकि जयंती यह भी पढ़ें: Bank Holidays in Year 2021: देखें साल 2021 में जनवरी से लेकर दिसंबर महीने तक पड़ने वाले बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट
नवंबर 2021 में ड्राई डे
नवंबर के महीने की 4 तारीख को दिवाली, 14 नवंबर को कार्तिकी एकादशी, 19 नवंबर को गुरु नानक जयंती पर ड्राई डे रहेगा, जबकि 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर के शहादत दिवस के कारण दिल्ली और पंजाब में ड्राई डे रहेगा. कर्नाटक में इस महीने दो अतिरिक्त शुष्क दिन होंगे. पहला 1 नवंबर को कर्नाटक राज्य स्थापना दिवस पर और दूसरा 22 नवंबर को कनकदास जयंती पर ड्राई डे रहेगा.
1- 1 नवंबर 2021 (सोमवार)- कर्नाटक राज्योत्सव
2- 4 नवंबर 2021 (गुरुवार)- दिवाली
3- 14 नवंबर 2021 (रविवार)- कार्तिकी एकादशी/प्रबोधिनी एकादशी
4- 19 नवंबर 2021 (शुक्रवार)- गुरु नानक जयंती
5- 22 नवंबर 2021 (सोमवार)- कनकदास जयंती (कर्नाटक)
6- 24 नवंबर 2021 (बुधवार)- गुरु तेग बहादुर शहादत दिवस (दिल्ली और पंजाब)
दिसंबर 2021 में ड्राई डे
साल का सभी का पसंदीदा महीना दिसंबर होता है, जिसका हर कोई इंतजार करता है. इस महीने क्रिसमस के साथ नए साल के जश्न की तैयारियों में लोग काफी पहले से जुट जाते हैं. ऐसे में अगर आप शराब के शौकीन हैं तो आपको बता दें कि इस महीने कोई ड्राई डे नहीं रहेगा.
1- दिसंबर में कोई ड्राई डे नहीं है.
गौरतलब है कि साल 2021 में कुल 35 ड्राई डे पड़ने वाले हैं, इनमें कई ऐसे ड्राई डे हैं जो महाराष्ट्र, कर्नाटक और राजधानी दिल्ली में लागू होंगे. इसके अलावा अगले साल पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु, जम्मू और कश्मीर में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. ऐसे में चुनाव के दौरान ड्राई डे पडेंगे. बहरहाल, हमें उम्मीद हैं कि साल 2021 में पड़ने वाले ड्राई डे की लिस्ट आपके लिए मददगार साबित होगी और इन तिथियों को ध्यान में रखकर अपनी पार्टी या अन्य कोई योजना बनाएंगे.