Deepawali 2024 Sanskrit Messages: दीपावलिः शुभंकरम्! इन संस्कृत Quotes, GIF Greetings, WhatsApp Wishes को भेजकर दें अपनों को बधाई
कई लोग दिवाली सेलिब्रेशन के लिए ग्रैंड पार्टी का आयोजन करते हैं. वहीं जो लोग साथ मिलकर सेलिब्रेट नहीं कर सकते वो शुभकामना संदेशों के जरिए पर्व की बधाई देते हैं. ऐसे में इस खास अवसर पर आप संस्कृत के इन शानदार मैसेजेस, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप विशेज को भेजकर संस्कृत में अपनों से दीपावलिः शुभंकरम् कह सकते हैं.
Deepawali 2024 Sanskrit Messages in Hindi: अंधकार पर प्रकाश की जीत के अनोखे पर्व दिवाली का हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया जाता है, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है. दीयों की जगमगाती रोशनी से अमावस्या की काली रात को रोशन करने वाला दीयों का यह उत्सव पूरे पांच दिनों तक मनाया जाता है. पांच दिनों तक मनाए जाने वाले इस त्योहार के दौरान धनतेरस (Dhanteras), नरक चतुर्दशी (Narak Chaturdashi), लक्ष्मी पूजन (Lakshmi Pujan), गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja) और भाईदूज (Bhai Dooj) जैसे पर्व मनाए जाते हैं. इस साल दिवाली उत्सव की शुरुआत 29 अक्टूबर से धनतेरस के साथ हो रही है, जबकि इसका समापन 3 नवंबर को भाई दूज के साथ होगा. दिवाली का मुख्य पर्व दीपावली (Deepawali) यानी लक्ष्मी पूजन का त्योहार 31 अक्टूबर को है.
दिवाली उत्सव को लोग अपने परिवार वालों, दोस्तों और करीबियों के साथ मनाना पसंद करते हैं, जबकि कई लोग दिवाली सेलिब्रेशन के लिए ग्रैंड पार्टी का आयोजन करते हैं. वहीं जो लोग साथ मिलकर सेलिब्रेट नहीं कर सकते वो शुभकामना संदेशों के जरिए पर्व की बधाई देते हैं. ऐसे में इस खास अवसर पर आप संस्कृत के इन शानदार मैसेजेस, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप विशेज को भेजकर संस्कृत में अपनों से दीपावलिः शुभंकरम् कह सकते हैं.
मन्त्रपूते सदा देवि महालक्ष्मि नमोस्तु ते ॥
सर्वदुःखहरे देवि महालक्ष्मि नमोऽस्तुते॥
शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तु ते॥
शङ्खचक्रगदाहस्ते महालक्ष्मि नमोऽस्तु ते॥
गौरतलब है कि पांच दिवसीय दिवाली उत्सव का सबसे मुख्य पर्व दीपावली यानी लक्ष्मी पूजन का पर्व हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है. इस दिन धन व ऐश्वर्य की देवी माता लक्ष्मी और बुद्धि के देवता भगवान गणेश की पूजा की जाती है. दिवाली मनाने के लिए लोग कई दिन पहले ही अपने घर की साफ-सफाई करते हैं, घर को रंग-बिरंगी लाइटों, दीयों और मनमोहक रंगोली से सजाया जाता है. दिवाली मनाने के लिए लोग जमकर पटाखे फोड़ते हैं और आतिशबाजी करके इस पर्व की खुशियों को सेलिब्रेट करते हैं.