Datta Jayanti 2024 Marathi Wishes: दत्त जयंतीच्या हार्दिक शुभेच्छा! प्रियजनों संग शेयर करें ये मराठी Quotes, WhatsApp Messages और GIF Greetings
दत्त जयंती पर भगवान दत्तात्रेय की पूजा करने से त्रिदेवों का आशीर्वाद प्राप्त होता है और भक्तों के जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. इस पर्व को महाराष्ट्र में बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है और लोग मराठी में इस पर्व की बधाई भी देते हैं. ऐसे में आप भी इन मराठी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स को प्रियजनों संग शेयर कर उनसे दत्त जयंतीच्या हार्दिक शुभेच्छा कह सकते हैं.
Datta Jayanti 2024 Marathi Wishes in Hindi: आज (14 दिसंबर 2024) त्रिदेवों ब्रह्मा, विष्णु और महेश के संयुक्त रुप भगवान दत्तात्रेय की जयंती (Dattatreya Jayanti) धूमधाम से मनाई जा रही है, जबकि हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन दत्त जयंती (Datta Jayanti) यानी दत्तात्रेय जयंती का पर्व मनाया जाता है. भगवान दत्तात्रेय (Bhagwan Dattatreya) एकमात्र ऐसे देवता है, जिनमें त्रिदेवों ब्रह्मा, विष्णु और महेश के अंश समाहित हैं. दत्त भगवान को गुरु और ईश्वर दोनों का स्वरूप माना जाता है, इसलिए इन्हें श्री गुरुदेवदत्त और परब्रह्ममूर्ति सद्गुरु भी कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा पर भगवान दत्तात्रेय का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन उनकी जयंती को धूमधाम से मनाया जाता है. भगवान दत्तात्रेय त्रिदेवों के अंश हैं, इसलिए उनके तीन सिर और छह भुजाएं हैं. श्वान उनका वाहन है और उनका प्रिय दिन गुरुवार है.
दत्त जयंती पर भगवान दत्तात्रेय की पूजा करने से त्रिदेवों का आशीर्वाद प्राप्त होता है और भक्तों के जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. इस पर्व को महाराष्ट्र में बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है और लोग मराठी में इस पर्व की बधाई भी देते हैं. ऐसे में आप भी इन मराठी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स को प्रियजनों संग शेयर कर उनसे दत्त जयंतीच्या हार्दिक शुभेच्छा कह सकते हैं.