Confession Day 2024 Messages: हैप्पी कन्फेशन डे! इन हिंदी Shayaris, WhatsApp Wishes, GIF Greetings के जरिए करें अपनी भावनाओं को कन्फेस
कन्फेशन डे पर दोस्त या पार्टनर के सामने अपनी फीलिंग्स को कन्फेस करके आप अपने रिलेशनशिप को नए सिरे से शुरु कर सकते हैं, क्योंकि इस दिन सब माफ है और तो और आप जाने-अनजाने में हुई गलतियों को भी कन्फेस करके एक नई शुरुआत कर सकते हैं. इसके साथ ही आप इन हिंदी मैसेजेस, शायरी, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स के जरिए हैप्पी कन्फेशन डे कहकर अपनी भावनाओं को कन्फेस कर सकते हैं.
Confession Day 2024 Messages in Hindi: आज यानी 19 फरवरी 2024 को एंटी-वैलेंटाइन वीक (Anti-Valentine's Day) का पांचवां दिन है, जिसे कन्फेशन डे (Confession Day) के तौर पर मनाया जाता है. जिस तरह से वैलेंटाइन वीक (Valentine's Day) का हर दिन कपल्स को अपने पार्टनर के साथ अपनी फीलिंग्स को बयां करने का मौका देता है, उसी तरह से एंटी-वैलेंटाइन वीक का हर दिन भी प्यार में धोखा खाए और बेवफाई का शिकार हुए लोगों को अपनी फीलिंग्स (Feelings) का इजहार करने का अवसर प्रदान करता है. हर साल 15 फरवरी से 21 फरवरी तक मनाए जाने वाले एंटी-वैलेंटाइन वीक के पांचवें दिन यानी कन्फेशन डे पर लोग अपनी छुपी हुई भावनाओं को बयां करने के साथ ही जाने-अनजाने में हुई गलतियों को स्वीकार कर सकते हैं.
कन्फेशन डे पर दोस्त या पार्टनर के सामने अपनी फीलिंग्स को कन्फेस करके आप अपने रिलेशनशिप को नए सिरे से शुरु कर सकते हैं, क्योंकि इस दिन सब माफ है और तो और आप जाने-अनजाने में हुई गलतियों को भी कन्फेस करके एक नई शुरुआत कर सकते हैं. इसके साथ ही आप इन हिंदी मैसेजेस, शायरी, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स के जरिए हैप्पी कन्फेशन डे कहकर अपनी भावनाओं को कन्फेस कर सकते हैं.
1- आज मैं दिल की बात कहूंगा,
तुम बिन जीना अच्छा नहीं लगता.
हैप्पी कन्फेशन डे
2- दिल में जो बातें रह जाती हैं,
अक्सर वो दिल का दर्द बन जाती हैं,
बह जाने दो आज दिल के सारे गम,
क्योंकि आज कन्फेशन डे है...
हैप्पी कन्फेशन डे
3- जिंदगी आसान हो जाए,
अगर दिल के हाल बयां हो जाए,
खुशियां दोगुनी और गम कम हो जाए,
अगर आज इजहार-ए-इश्क हो जाए.
हैप्पी कन्फेशन डे
4- अपनी गलती को कुबूल करना,
बड़े हौसले की बात होती है,
चलो आज के दिन करते हैं,
हम अपने दिल की बात.
हैप्पी कन्फेशन डे
5- आज वो दिन है जब दिल हल्का करके,
अपनी जिंदगी में शांति और खुशी ला सकते हैं आप,
अपनी गलती अपने प्यार से बताकर,
अपने दिल को हल्का कर सकते है आप.
हैप्पी कन्फेशन डे
बहरहाल, अगर आप किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं तो इस दिन आप अपने पार्टनर से दिल खोलकर अपने दिल का हाल बता सकते हैं और अगर आपसे कोई गलती हो गई है, जिसे कहने से आप अब तक घबरा रहे थे तो उसे स्वीकार करने के लिए कन्फेशन डे से बेहतर मौका और भला क्या हो सकता है. वहीं अगर आप सिंगल हैं और अब तक अपनी फीलिंग्स को अपनी क्रश या किसी खास से छुपाकर रखा है तो कन्फेशन डे पर अपना हाल-ए-दिल बयां कर दीजिए, क्योंकि इससे बेहतर मौका आपको शायद ही फिर मिले.