Christmas Eve 2022 Greetings: क्रिसमस ईव की हार्दिक बधाई! शेयर करें ये HD Images, GIFs, WhatsApp Stickers और Wallpapers
क्रिसमस ईव से ही क्रिसमस की जश्न शुरु हो जाता है और उसके अगले दिन यानी 25 दिसंबर को प्रभु यीशु के जन्मदिवस के तौर पर क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है. ऐसे में लोग क्रिसमस ईव की एक-दूसरे को बधाई भी देते हैं. इस अवसर पर आप भी इन शानदार ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस, जीआईएफ, वॉट्सऐप स्टिकर्स और वॉलपेपर्स को शेयर करके दोस्तों-रिश्तेदारों को बधाई दे सकते हैं.
Christmas Eve 2022 Greetings: साल का आखिरी महीना दिसंबर (December) शुरु होते ही दुनिया भर के लोगों में क्रिसमस (Christmas) की खुमारी छाने लगती है, क्योंकि 25 दिसंबर को क्रिसमस मनाए जाने के साथ ही छुट्टियों का मौसम शुरु हो जाता है. दुनिया भर के कई देशों में ईसाई धर्म के लोग क्रिसमस के त्योहार को बहुत धूमधाम से मनाते हैं और उसके ठीक एक दिन पहले क्रिसमस ईव (Christmas Eve) यानी क्रिसमस की पूर्व संध्या का जश्न मनाया जाता है. दरअसल, क्रिसमस का जश्न 24 दिसंबर की रात से ही शुरू हो जाता है, इसलिए इसे क्रिसमस की पूर्व संध्या या क्रिसमस ईव कहा जाता है. इस दिन जीजस क्राइस्ट यानी प्रभु यीशु के जन्म से जुड़े कैरल्स गाए जाते हैं. इसके साथ ही दुनिया भर के तमाम गिरिजाघरों में प्रभु यीशु के जन्म की कहानी दर्शाने वाली झांकियां सजाई जाती हैं. लोग अपने घरों में क्रिसमस ट्री लाते हैं और उसे रंग-बिरंगी लाइटों, मोमबत्तियों और तोहफों से सजाते हैं.
क्रिसमस ईव से ही क्रिसमस की जश्न शुरु हो जाता है और उसके अगले दिन यानी 25 दिसंबर को प्रभु यीशु के जन्मदिवस के तौर पर क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है. ऐसे में लोग क्रिसमस ईव की एक-दूसरे को बधाई भी देते हैं. इस अवसर पर आप भी इन शानदार ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस, जीआईएफ, वॉट्सऐप स्टिकर्स और वॉलपेपर्स को शेयर करके दोस्तों-रिश्तेदारों को बधाई दे सकते हैं.
1- क्रिसमस ईव 2022
2- क्रिसमस ईव 2022
3- क्रिसमस ईव 2022
4- क्रिसमस ईव 2022
5- क्रिसमस ईव 2022
ईसाई धर्म के सबसे बड़े त्योहार क्रिसमस को दुनिया भर के लोग पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाते हैं. क्रिसमस से कई दिन पहले ही घरों, चौराहों, सड़कों इत्यादि को सजाया जाता है. घरों के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर क्रिसमस ट्री लगाए जाते हैं. क्रिसमस पर लोग केक, चॉकलेट और कुकीज से लोगों का मुंह मीठा कराते हैं. इसके साथ ही शानदार दावतों का आयोजन किया जाता है.