Happy Chocolate Day 2020 Wishes: वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन भेजें ये हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, Wallpapers, Shayaris, GIF Images, SMS और दें चॉकलेट डे की शुभकामनाएं

वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है, इसलिए चॉकलेट डे पर अपने प्रेमी या प्रेमिका को चॉकलेट देकर अपने प्यार भरे रिश्ते में मिठास घोलने की कोशिश करें. इसके साथ ही इन शानदार हिंदी मैसेज, शुभकामना संदेश, शायरी, ग्रीटिंग्स, जीआईएफ, कोट्स, एसएमएस और वॉलपेपर्स के जरिए चॉकलेट डे की शुभकामनाएं देना न भूलें.

हैप्पी चॉकलेट डे 2020 (Photo Credits: File Image)

Happy Chocolate Day 2020 Wishes In Hindi: वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) के तीसरे दिन चॉकलेट डे (Chocolate Day) मनाया जाता है. 7 फरवरी को रोज डे (Rose Day), 8 फरवरी को प्रपोज डे (Propose Day) मनाए जाने के बाद 9 फरवरी को चॉकलेट डे सेलिब्रेट (Chocolate Day Celebration) किया जाता है. वैलेंटाइन वीक में पड़ने वाले हर दिन का अलग-अलग महत्व है और चॉकलेट डे को भी बेहद खास माना जाता है. इस दिन लोग अपने चाहने वालों को चॉकलेट देते हैं और अपने प्यार भरे रिश्ते की शुरुआत चॉकलेट की मिठास से करते हैं. दरअसल, हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine Day) मनाया जाता है और उससे एक हफ्ते पहले शुरु हुए वैलेंटाइन वीक में हर रोज प्यार के अलग-अलग डे सेलिब्रेट किए जाते हैं. बता दें कि चॉकलेट सिर्फ रिश्तों में मिठास घोलने का काम ही नहीं करती, बल्कि इससे सेहत को भी कई फायदे होते हैं.

अगर आप किसी से प्यार करते हैं या फिर प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो वैलेंटाइन वीक के हर दिन को अच्छे से सेलिब्रेट करें. खासकर चॉकलेट डे पर अपने प्रेमी या प्रेमिका को चॉकलेट देकर अपने प्यार भरे रिश्ते में मिठास घोलने की कोशिश करें. इसके साथ ही इन शानदार हिंदी मैसेज, शुभकामना संदेश, शायरी, ग्रीटिंग्स, जीआईएफ, कोट्स, एसएमएस और वॉलपेपर्स के जरिए चॉकलेट डे की शुभकामनाएं देना न भूलें.

1- 5 स्टार की तरह तुम दिखती हो,

नेस्ले बार वन की तरह शर्माती हो,

कैडबरी सिल्क की तरह जब तुम मुस्कुराती हो,

किट कैट की कसम तुम बहुत खूबसूरत लगती हो.

Happy Chocolate Day

हैप्पी चॉकलेट डे 2020 (Photo Credits: File Image)

2- बिन पुकारे हमें साथ पाओगे,

करो वादा कि दोस्ती आप भी निभाओगे,

मतलब ये नहीं कि रोज याद करना,

बस याद रखना उस वक्त,

जब अकेले-अकेले चॉकलेट खाओगे.

Happy Chocolate Day

हैप्पी चॉकलेट डे 2020 (Photo Credits: File Image)

3- सनम तेरा ये मीठा-सा प्यार,

लाया है मेरे जीवन में बहार,

इस प्यार की मिठास है सदाबहार,

चॉकलेट डे पर करती हूं प्यार का इजहार.

Happy Chocolate Day

हैप्पी चॉकलेट डे 2020 (Photo Credits: File Image)

4- आज चॉकलेट डे है, चॉकलेट तो खिलाओ,

मीठी-मीठी कोई बात तो सुनाओ,

कब से तड़प रहे हैं हम आपके प्यार में,

आज तो हमें अपने गले से लगाओ.

Happy Chocolate Day यह भी पढ़ें: Valentine Week 2020 Calendar PDF Free Download Online: रोज़ डे, प्रपोज़ डे, किस डे से लेकर वेलेंनटाइन्स डे तक, देखें लव वीक की पूरी लिस्ट

हैप्पी चॉकलेट डे 2020 (Photo Credits: File Image)

5- मेरे दिल की धड़कन हो तुम,

पर्क के चॉकलेट का रेपर हो तुम,

रहना हमेशा यूं ही मेरे साथ,

क्योंकि मेरी फेवरेट चॉकलेट हो तुम.

Happy Chocolate Day

हैप्पी चॉकलेट डे 2020 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि चॉकलेट रिश्तों में मिठास लाने के साथ-साथ सेहत को फायदा पहुंचाती है. एक अध्ययन के अनुसार, खेल के बीच चॉकलेट ड्रिंक पीने से खिलाड़ियों की खेल क्षमता बढ़ती है. इसके साथ ही डार्क चॉकलेट को दिमाग और आंखों की सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. चॉकलेट हार्ट अटैक के खतरे को कम करती है और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाती है.

Share Now

Tags

Chocolate Day 2020 Chocolate Day 2020 Greetings Chocolate Day 2020 Messages Chocolate Day 2020 Wishes Chocolate Day Greetings Chocolate Day Messages Chocolate Day Shayaris Chocolate Day SMS Chocolate Day Wallpapers Chocolate Day Wishes ChocolateDay festivals and events happy chocolate day Happy Chocolate Day 2020 Happy Chocolate Day Greetings Happy Chocolate Day Messages Happy Chocolate Day Shayari Happy Chocolate Day SMS Happy Chocolate Day Wallpapers Happy Chocolate Day Wishes Happy Valentine's Day Valentine Week 2020 Valentine's Day Valentine’s Day 2020 चॉकलेट डे चॉकलेट डे 2020 चॉकलेट डे एसएमएस चॉकलेट डे की बधाई चॉकलेट डे की शुभकामनाएं चॉकलेट डे ग्रीटिंग्स चॉकलेट डे मैसेज चॉकलेट डे वॉलपेपर्स चॉकलेट डे शायरी चॉकलेट डे शुभकामना संदेश वैलेंटाइन डे वैलेटाइन डे 2020 वैलेंटाइन वीक वैलेंटाइन वीक 2020 हैप्पी चॉकलेट डे हैप्पी चॉकलेट डे 2020 हैप्पी चॉकलेट डे एसएमएस हैप्पी चॉकलेट डे ग्रीटिंग्स हैप्पी चॉकलेट डे मैसेज हैप्पी चॉकलेट डे विशेज हैप्पी चॉकलेट डे शायरी

\