Happy Chocolate Day 2020 Messages in Hindi: चॉकलेट डे पर प्रियजनों को Facebook, WhatsApp, Instagram के जरिए भेजें ये हिंदी Greetings, Shayari, Wishes, GIF Images, SMS, Wallpapers और घोलें अपने रिश्ते में प्यार की मिठास
हैप्पी चॉकलेट डे 2020 (Photo Credits: File Image)

Happy Chocolate Day 2020 SMS and Wishes In Hindi: फरवरी महीने (February) को लव मंथ (Love Month) के तौर पर भी देखा जाता है और इस महीने का पहला और दूसरा सप्ताह प्रेमी जोड़ों के लिए बेहद खास होता है, क्योंकि 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) की शुरुआत हो जाती है और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे  (Valentine Day) दुनिया भर में मनाया जाता है. रोज डे, प्रपोज डे के बाद आज यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जा रहा है. चॉकलेट डे (Chocolate Day) वैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन सेलिब्रेट किया जाता है. वैलेंटाइन वीक को लेकर बाजारों में भी खासी रौनक देखने को मिलती है और चॉकलेट डे के लिए चॉकलेट के कई विकल्प भी मार्केट में उपलब्ध होते हैं. इस दिन कपल्स एक-दूसरे को चॉकलेट देकर मुंह मीठा कराते हैं और रिश्ते में प्यार की मिठास घोलते हैं.

चॉकलेट डे पर प्रियजनों को चॉकलेट गिफ्ट करने के साथ-साथ उन्हें प्यारा सा एसएमएस, शायरी या मैसेज भी भेजे जाते हैं. आप भी अपने चाहने वालों को फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, वॉट्सऐप के जरिए चॉकलेट डे की ये बेहतरीन शायरियां, मैसेज, शुभकामना संदेश, ग्रीटिंग्स, विशेज, वॉलपेपर्स और एसएमएस भेजकर चॉकलेट डे की मीठी-मीठी शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है,

आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है,

ऐ जाने तमन्ना तुझे मनाने के लिए मैंने,

चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है.

हैप्पी चॉकलेट डे

हैप्पी चॉकलेट डे 2020 (Photo Credits: File Image)

2- अपनों का साथ मिले तो रिश्ते बनते हैं,

ऐतबार होने से रिश्ते मजबूत होते हैं,

डेरी मिल्क सिल्क खा के तो देखो प्यार से,

रिश्तों में कैसे मिठास बढ़ जाते हैं

हैप्पी चॉकलेट डे

हैप्पी चॉकलेट डे 2020 (Photo Credits: File Image)

3- चॉकलेट में है मेरे दिल की बात,

इस चॉकलेट में हो तेरा इकरार,

अब नहीं होता मुझसे और इंतजार,

ये लो चॉकलेट और स्वीकार करो मेरा प्यार,

हैप्पी चॉकलेट डे

हैप्पी चॉकलेट डे 2020 (Photo Credits: File Image)

4- प्यार का त्योहार है आया,

संग अपने है खुशियां लाया,

आओ मिल कर मनाएं इसे,

पर सबसे पहले कर लो मुंह मीठा.

हैप्पी चॉकलेट डे यह भी पढ़ें: Valentine Week 2020 Calendar PDF Free Download Online: रोज़ डे, प्रपोज़ डे, किस डे से लेकर वेलेंनटाइन्स डे तक, देखें लव वीक की पूरी लिस्ट

हैप्पी चॉकलेट डे 2020 (Photo Credits: File Image)

5- दिल हमारा नाजुक है चॉकलेट की तरह,

तुम हो उसमे ड्राई फ्रूट के तड़के की तरह,

लाइफ होगी फ्रूट एंड नट्स जैसी,

अगर मिल जाए गर्लफ्रेंड तेरे जैसी.

हैप्पी चॉकलेट डे

हैप्पी चॉकलेट डे 2020 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से रोज डे के साथ होती है, फिर 8 फरवरी को प्रपोज डे और 9 फरवरी को चॉकलेट डे सेलिब्रेट किया जाता है. तीसरे दिन मनाया जाने वाला चॉकलेट डे वैलेंटाइन वीक का बड़ा ही खास दिन होता है. यह हर किसी को यह मौका देता है कि वो अपने रिश्ते में आई कड़वाहट को चॉकलेट की मिठास से दूर करें और अपनों को चॉकलेट देकर रिश्ते में प्यार की मिठास घोलें.