Breakup Day 2024 Messages: ब्रेकअप डे पर अपने बेवफा पार्टनर संग शेयर करें ये हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Photo SMS और Quotes

अगर आपके रिश्ते में बहुत ज्यादा कड़वाहट आ गई है और बात ब्रेकअप तक पहुंच गई है तो ब्रेकअप करने के लिए ब्रेकअप डे से बेहतर अवसर और भला क्या हो सकता है. आप अपने बेवफा पार्टनर को अलग होने की वजह बताकर रिश्ता खत्म कर सकते हैं. इसके साथ ही ब्रेकअप डे के इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स और फेसबुक ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस और कोट्स को भी शेयर कर सकते हैं.

ब्रेकअप डे 2024 (Photo Credits: File Image)

Breakup Day 2024 Messages in Hindi: जिस तरह से प्यार के महापर्व वैलेंटाइन वीक (Valentine's Week) का हर एक दिन प्यार करने वालों के लिए त्योहार जैसा होता है तो वहीं एंटी-वैलेंटाइन वीक (Anti-Valentine's Week) का हर एक दिन प्यार में धोखा खाए या बेवफाई का शिकार हुए लोगों के लिए खास होता है. एंटी-वैलेंटाइन वीक हर साल 15 फरवरी से 21 फरवरी तक मनाया जाता है और इसके आखिरी दिन को ब्रेकअप डे (Breakup Day) के तौर पर जाना जाता है. एंटी-वैलेंटाइन वीक स्लैप डे (Slap Day) के साथ शुरू होता है, जिसके बाद किक डे (Kick Day), परफ्यूम डे (Perfume Day), फ्लर्टिंग डे (Flirting Day), कन्फेशन डे (Confession Day), मिसिंग डे (Missing Day) मनाया जाता है और आखिर में ब्रेकअप डे (Breakup Day) सेलिब्रेट किया जाता है. आपको बता दें कि ब्रेकअप डे एंटी-वैलेंटाइन वीक का आखिरी दिन होता है, जिसे हर साल 21 फरवरी को मनाया जाता है.

अगर आपके रिश्ते में बहुत ज्यादा कड़वाहट आ गई है और बात ब्रेकअप तक पहुंच गई है तो ब्रेकअप करने के लिए ब्रेकअप डे से बेहतर अवसर और भला क्या हो सकता है. आप अपने बेवफा पार्टनर को अलग होने की वजह बताकर रिश्ता खत्म कर सकते हैं. इसके साथ ही ब्रेकअप डे के इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स और फेसबुक ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस और कोट्स को भी शेयर कर सकते हैं.

1- एक नया दर्द मेरे दिल में जगा कर चला गया,

कल फिर वो मेरे शहर में आकर चला गया,

जिसे ढूढ़ते रहे हम लोगों की भीड़ में,

मुझ से वो अपने आप को छुपा कर चला गया.

ब्रेकअप डे

ब्रेकअप डे 2024 (Photo Credits: File Image)

2- एक नया दर्द मेरे दिल में जगा कर चला गया,

कल फिर वो मेरे शहर में आकर चला गया,

जिसे ढूढ़ते रहे हम लोगों की भीड़ में,

मुझ से वो अपने आप को छुपा कर चला गया.

ब्रेकअप डे

ब्रेकअप डे 2024 (Photo Credits: File Image)

3- बहुत चाहा उसको जिसे हम पा न सके,

ख्यालों में किसी और को ला न सके,

उसको देख के आंसू तो पोंछ लिए,

लेकिन किसी और को देख के मुस्कुरा न सके.

ब्रेकअप डे

ब्रेकअप डे 2024 (Photo Credits: File Image)

4- तन्हा रहना तो सीख लिया हमने,

लेकिन खुश कभी ना रह पाएंगे,

तेरी दूरी तो फिर भी सह लेता ये दिल,

लेकिन तेरी मोहब्बत के बिना ना जी पाएंगे.

ब्रेकअप डे

ब्रेकअप डे 2024 (Photo Credits: File Image)

5- जिंदगी की हकीकत सिर्फ इतनी होती है,

जब जागता है इंसान तो किस्मत सोती है,

इंसान जिस पर अपना हक खुद से ज्यादा समझता है,

वो अमानत अक्सर किसी और की होती है.

ब्रेकअप डे

ब्रेकअप डे 2024 (Photo Credits: File Image)

बहरहाल, जो कपल अपने रिश्ते से खुश नहीं हैं या फिर जिनके रिश्ते में कड़वाहट आ गई है और वो इस रिश्ते से अलग होना चाहते हैं तो ब्रेकअप डे उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है. बेशक ब्रेकअप करना हर किसी के लिए इतना आसान भी नहीं होता है, क्योंकि ब्रेकअप का दर्द कुछ ऐसा होता है, जिसे हर कोई झेल नहीं पाता है. दरअसल, कई लोग ब्रेकअप के बाद पूरी तरह से टूट जाते हैं, जबकि कुछ लोग ही इस दर्द से उबर पाते हैं. ब्रेकअप डे के दिन प्यार में धोखा खाए लोग अपने धोखेबाज पार्टरन से ब्रेकअप करके रिलेशनशिप को खत्म कर सकते हैं.

Share Now

\