Akshaya Tritiya 2023 Greetings: शुभ अक्षय तृतीया! इन शानदार WhatsApp Stickers, GIF Images, HD Wallpapers को भेजकर दें हार्दिक बधाई
अक्षय तृतीया का पर्व हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है. इसके साथ ही लोग शुभकामना संदेश भी एक-दूसरे को भेजते हैं. ऐसे में आप भी इस अवसर पर इन शानदार ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ इमेजेस, एचडी वॉलपेपर्स को भेजकर हार्दिक बधाई दे सकते हैं.
Akshaya Tritiya 2023 Greetings in Hindi: आज (22 अप्रैल 2023) देशभर में अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) का त्योहार मनाया जा रहा है. यह एक ऐसी तिथि है जिसका कोई क्षय नहीं है. यह साल का एकमात्र ऐसा स्वयंसिद्ध और अबूझ मुहूर्त होता है, जब किसी नए काम की शुरुआत या मांगलिक कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त या पंचांग देखने की जरूरत नहीं पड़ती है. इस दिन पवित्र गंगा नदी में स्नान करने, जप-तप और ध्यान करने के अलावा दान-पुण्य करने से कभी न समाप्त होने वाले पुण्य फलों की प्राप्ति होती है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन सतयुग और त्रेतायुग की शुरुआत हुई थी. भगवान विष्णु (Bhagwan Vishnu) ने नर-नारायण अवतार इसी दिन लिया था और श्रीहरि के छठे अवतार भगवान परशुराम (Bhagwan Parshuram) का जन्म भी अक्षय तृतीया की दिन ही हुआ था. इसी दिन भगवान गणेश (Bhagwan Ganesh) ने महाभारत काव्य लिखना शुरु किया था और इसी पावन तिथि पर जहां बद्रीनाथ के कपाट खुलते हैं तो वहीं वृंदावन में बांके-बिहारी के चरणों के दर्शन प्राप्त होते हैं.
अक्षय तृतीया का पर्व हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है. इस दिन सोना खरीदना सबसे शुभ होता है और सभी मांगलिक कार्यों को बिना मुहूर्त देखे शुभता के साथ संपन्न कराए जाते हैं. इसके साथ ही लोग शुभकामना संदेश भी एक-दूसरे को भेजते हैं. ऐसे में आप भी इस अवसर पर इन शानदार ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ इमेजेस, एचडी वॉलपेपर्स को भेजकर हार्दिक बधाई दे सकते हैं.
1- अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं
2- अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई
3- शुभ अक्षय तृतीया
4- हैप्पी अक्षय तृतीया
5- अक्षय तृतीया 2023
अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु, मां लक्ष्मी और भगवान परशुराम का पूजन किया जाता है. इस तिथि पर सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करना चाहिए, फिर फल, फूल, मिठाई, धूप-दीप इत्यादि से विधिवत उनकी पूजा करनी चाहिए. इस दिन ऐसे कार्य करें, जिससे आपको अक्षय पुण्य की प्राप्ति हो. अगर संभव हो तो किसी निर्धन या जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता करें. अगर आपके द्वार पर कोई आ जाए तो उन्हें खाली हाथ न लौटाएं.