पूरी दुनियाभर में जब YouTube हुआ डाउन, यूजर्स हुए परेशान, बाद में फिर हुआ शुरू

दुनिया का सबसे पॉप्यूलर प्लेटफॉर्म YouTube बुधवार सुबह यूट्यूब भारत सहित दुनिया भर में ठप हो गया. इसे लेकर यूट्यूब ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी. दुनिया भर में अचनक से यूट्यूब को बंद होने दौरान यूजर्स यूट्यूब, यूट्यूब टीवी और यूट्यूब म्यूजिक को ऐक्सेस नहीं कर पा रहा था.

पूरी दुनियाभर में जब YouTube हुआ डाउन, यूजर्स हुए परेशान, बाद में फिर हुआ शुरू
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: दुनिया का सबसे पॉप्यूलर प्लेटफॉर्म Youtube बुधवार सुबह अचानक से ठप पड़ गया. अचानक से यूट्यूब को बंद होने दौरान यूजर्स यूट्यूब, यूट्यूब टीवी और यूट्यूब म्यूजिक को लोग ऐक्सेस नहीं कर पा रहें थे. यूट्यूब में आई इस तकनीकी गड़बड़ी को लेकर यूट्यूब कंपनी की तरफ से खेद जताते हुए इसके बारे में लोगों को ट्वीट के जरिए जानकारी दी. हालांकि कंपनी ने कुछ ही समय के बाद इस गड़बड़ियों को दूर कर लिया. इसके बाद यूट्यूब पहले की तरह चलने लगा.

वहीं इस तकनीकी गड़बड़ियों को दूर करते हुए कंपनी ने अपने पुराने ट्वीट को कोट करते हुए ट्वीट किया, कि 'हम वापस आ गए हैं. आपके धैर्य के लिए YouTube की तरह से सभी को धन्यवाद. अगर आपके सामने अभी भी डाउन जैसी कोई समस्या आ रही हो तो कृपया हमें बताएं.' बता दें, यूट्यूब डाउन होन पर जब लोग यूट्यूब ओपन कर रहे थे तो  लोगों को  विडियोज की जगह बंदर दिख रहा था.

यूट्यूब के इस तकनीकी गड़बड़ियों के चलते यूजर्स को यूट्यूब लॉगिन करते समय एरर 500 दिखाई दे रहा था. अपने अकाउंट में लॉगिन कर रहे यूजर्स को इसके चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दुनियाभर में शटडाउन होने के कारण आम जनता ना ही यूट्यूब पर किसी प्रकार का वीडियो देख पा रही थी और ना ही कुछ अपलोड हो पा रही थीं. यूट्यूब की इस समस्या को लेकर कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इंटरनल एरर के मैसेजे साझा किया था.

गौरतलब हो यूट्यूब को कुछ घंटो के बंद होने के बाद एक बार फिर से चालू हो गया. लेकिन इस बीच दुनिया भर के यूजर्स को काफी परेशान होना पड़ा.


संबंधित खबरें

UP: गोरखपुर में 'मोटा' कहकर मजाक उड़ाने पर चली गोलियां, दो युवक घायल; आरोपी गिरफ्तार

India Pakistan Ceasefire: चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने NSA अजीत डोभाल से फोन पर की बात, शांति और युद्धविराम पर दिया जोर; पहलगाम आतंकी हमले को बताया निंदनीय कृत्य

Owaisi on India-Pakistan Ceasefire: 'अमेरिका क्यों बना मध्यस्थ, पीएम मोदी ने क्यों नहीं की घोषणा?' असदुद्दीन ओवैसी ने सीजफायर पर उठाए सवाल

Ceasefire Violation by Pakistan: सीजफायर के बाद भी नहीं सुधरा पाकिस्तान, भारत में घुसपैठ की कर रहा कोशिश; विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने दी जानकारी (Watch Video)

\