Viral Video: सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा रहा है कि एक युवक का हाथ गन्ने का जूस निकालते समय मशीन के अंदर चला गया. एक हाथ की चारों उंगलियां मशीन में दबने से युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह से गन्ने की मशीन को खोलकर युवक का हाथ बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, अभी तक इस वीडियो के बारे में अन्य कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं मिल पाई है और न ही यह पता चल पाया है कि यह घटना प.बंगाल के किस जगह का है.
गन्ने की मशीन में फंसा युवक का हाथ
ये वीडियो बंगाल का है जहां एक व्यक्ति का हाथ गन्ने का जूस निकालते समय मशीन के अंदर चला गया। मशीन को खोल कर हाथ बाहर निकाला गया।
एक हाथ की चारों उँगलियाँ बुरी तरह से मशीन में दब गया है हालत गंभीर है। #WestBengal pic.twitter.com/RwhwqGS2JU
— Junaid Ansari (@junaid026260) April 29, 2024











QuickLY