योगी सरकार का नए साल पर MBBS और BDS छात्रों को तोहफा, बढ़ाया गया इंटर्नशिप भत्ता, अब हर महीने 7,500 रुपये की जगह मिलेगा 12,000 रुपये
उत्तर प्रदेश सरकार ने एमबीबीएस और बीडीएस छात्रों इंटर्नशिप भत्ता बढ़ाया
लखनऊ: योगी सरकार (Yogi Govt)ने उत्तर प्रदेश में एमबीबीएस (MBBS) और बीडीएस (BDS) की पढ़ाई पूरी कर इंटर्नशिप करने वाले छात्रों को नए साल पर बड़ा तोहफा दिया हैं. सरकार द्वारा इंटर्नशिप करने वाले छात्रों के बारे में एक फैसला लेते हुए उन्हें अब तक जो हर महीने 7,500 रुपये भत्ता मिलता था. उन्हें 12,000 रुपये रुपये मिलेगा. मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से मंगलवार को एक आदेश जारी करते हुए भत्ता राशि बढ़ोतरी को तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश दिया है.
एमबीबीएस और बीडीएस की पढ़ाई पूरी कर इंटर्नशिप करने वाले छात्रों का भत्ता बढ़ाने को लेकर जानकारी देते हुए ट्वीट किया गया, लिखा गया कि प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों, संस्थानों अथवा विश्वविद्यालयों से M.B.B.S./B.D.S. परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों को देय इंटर्नशिप भत्ता ₹7,500 प्रतिमाह से बढ़ाकर ₹12,000 प्रतिमाह करने का निर्णय लिया है. यह भी पढ़े: New Year 2021: उत्तर प्रदेश के 23 IPS अधिकारियों को योगी सरकार का तोहफा, मिला प्रमोशन
सरकार के इस फैसले से एमबीबीएस और बीडीएस की पढ़ाई पूरी कर इंटर्नशिप करने वाले छात्रों ने ख़ुशी जाहिर की हैं. क्योंकि पिछले दस साल से उनके भत्ते को बढ़ाने की मागं चल रही थी. जो अब जाकर पूरी हुई हैं.