Agra Shocker: आगरा की कातिल मां, देवर के साथ था अवैध संबंध, बेटे ने देख लिया तो दोनों ने मिलकर कर दी हत्या, गिरफ्तार

आगरा में 8 साल के बच्चे की हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है. यहां एक महिला का उसके देवर के साथ अवैध संबंध था. लेकिन महिला का 8 का बेटा दोनों को घर में आपत्तिजनक हालात में देख लिया. जिससे दोनों डरकर मासूम की हत्या कर दी. हत्या का राज खुलने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

(Photo Credits @SachinGuptaUP)

Agra Shocker:  उत्तर प्रदेश के आगरा में 8 साल के बच्चे की हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है. यहां एक महिला का उसके देवर के साथ अवैध संबंध था. लेकिन महिला का 8 का बेटा दोनों को घर में आपत्तिजनक हालात में देख लिया. जिससे दोनों डरकर मासूम की हत्या कर दी. हत्या का राज खुलने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

मृतक बच्चे का नाम रौनक है और हत्या में शामिल महिला का नाम यशोदा है. जबकि, महिला के देवर का नाम भानू हैं. दोनों राज खुलने के डर से बच्चे की हत्या करके पहले शव को छत पर छिपा दिए और इस बीच वे अपने बच्चे के गूम होने का नाटक करते रहे.  शव को तीन दिन तक छत पर छिपाने के बाद जब महिला के पति द्वारा पुलिस द्वारा कम्प्लें करने पर खोजी कुत्ता भेजने की बात कही गई तो दोनों डर गए. यदि खोजी कुत्ता आया तो वे पकड़े जायेंगे. ऐसे में दोनों ने तीन दिन बाद बोर  में एक बोरी में भरकर शव को एक रस्सी के सहारे में नीचे एक गली में भेंक दिया. यह भी पढ़े: Bihar Shocker: बिहार में अवैध संबंध के शक में ‘राख’ हुए परिवार की गुत्थी सुलझाने में उलझी पुलिस!

पुलिस के सामने दोनों ने जुर्म किए कबूल:

बच्चे की शव मिलने की खबर जब  पुलिस को मिली तो पुलिस शव बरामद करने के बाद मामले की जांच शुरू. जांच में पुलिस को महिला और उसके देवर पर गया. दोनों से पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल लिया. दोनों ने अपने कबूल नामे में बताया कि 29 नवंबर को दोनों को एक कमरे में आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. उसे दोनों को डर था कि उनके बीच का अवैध संबंध दोनों सब को पता चल जायेगा. जिस राज को छिपाने के लिए उन्होंने रौनक की हत्या कर दी.

 

,

Share Now

\