Gondia: पिसाई के लिए अनाज डालते हुए महिला की ओढ़नी आटा चक्की के पट्टे में फंसी, धड़ से अलग हुई गर्दन, गोंदिया में महिला की दर्दनाक मौत
गोंदिया जिले के नवेगांव बांध में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जिसमें अनाज पिसाई के लिए महिला ने मशीन में जैसे ही अनाज डाला, उसी दौरान ओढ़नी चक्की के पट्टे में फंस गई. जिसके कारण महिला का सिर धड़ से अलग हो गया है.
Gondia : गोंदिया जिले के नवेगांव बांध में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जिसमें अनाज पिसाई के लिए महिला ने मशीन में जैसे ही अनाज डाला, उसी दौरान ओढ़नी चक्की के पट्टे में फंस गई. जिसके कारण महिला का सिर धड़ से अलग हो गया है. मृतक महिला की उम्र 46 वर्ष थी.
इस घटना के बाद गांव में खलबली मच गई है. घटना नवेगांव बांध के आजाद चौक के हर्षल उजवणे की चक्की में हुई.नीतू हर्षल उजवणे महिला का नाम है. हमेशा की तरह हर्षल की पत्नी आटा चक्की में अनाज डाल रही थी. उसी दौरान ये दर्दनाक घटना हुई. ये भी पढ़े :Maharashtra Shocker: डॉक्टरों ने पैर की जगह प्राइवेट पार्ट की कर दी सर्जरी, लड़के के माता-पिता ने दर्ज कराई शिकायत
नीतू के गले की ओढ़नी अनाज चक्की में डालते समय चक्की के पट्टे में फंस गई.जिसके कारण महिला का सिर आटा चक्की में फंस गया और धड़ से अलग हो गया. जिसके कारण उनकी जगह पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार सदमे में पहुंच गया है.नीतू की मौत के बाद गांव में शोक का माहौल है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेजा गया.