Viral Video: भैंस ने दिया बच्चे को जन्म तो बुला ली पुलिस, यूपी के अमरोहा जिले से आया अजीबोगरीब मामला
यूपी के अमरोहा जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां रहरा थाना क्षेत्र के खुशहालपुर गांव में भैंस द्वारा बच्चे को जन्म देने पर एक किसान ने 112 पर कॉल करके पुलिस बुला लिया. आनन-फानन में मौके पर पहुंची फोन करने का कारण पूछा तो किसान ने कहा कि उसने भैंस को दूध पिलाने के लिए उन्हें बुलाया था.
Viral Video: यूपी के अमरोहा जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां रहरा थाना क्षेत्र के खुशहालपुर गांव में भैंस द्वारा बच्चे को जन्म देने पर एक किसान ने 112 पर कॉल करके पुलिस बुला लिया. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने फोन करने का कारण पूछा तो किसान ने कहा कि उसने भैंस को दूध पिलाने के लिए उन्हें बुलाया था. यह सुनकर पुलिसकर्मी गुस्सा हो गए और वह किसान को नसीहत देते हुए बिना दूध पिए लौट गए.
अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें किसान द्वारा यह कहते सुना जा सकता है कि उसके साथ कोई अपराध नहीं हुआ है. उसने अपनी भैंस का दूध पिलाने के लिए पुलिस को बुलाया था.
ये भी पढ़ें: लिफ्ट में फंसी पपी के गले में लगी बेल्ट, खुद को जोखिम में डालकर बच्चे ने बचाई नन्हे कुत्ते की जान (Watch Viral Video)
भैंस ने दिया बच्चे को जन्म तो बुला ली पुलिस
वहीं, जब पुलिसकर्मी उससे पूछते हैं कि क्या आप हमारा नाम जानते हैं, जो हमें दूध पिलाने के लिए बुलाया? इस पर किसान मुस्कुराते हुए कहता है कि मैं नहीं लेकिन गांव के अन्य लोग आपका नाम जानते हैं. इसके बाद पुलिस ने किसान को बताया कि डॉयल 112 पर कॉल करके पीआरपी को आपातकालीन स्थिति में बुलाया जाता है. इसका दुरुपयोग करके पुलिस का समय बर्बाद नहीं करना चाहिए. क्योंकि डॉयल 112 की हर कॉल लखनऊ के कंट्रोल रूम में रिकॉर्ड होती है.