Festival Special Trains: यात्रियों के लिए खुशखबरी! पश्चिम रेलवे उधना, कानपुर और अहमदाबाद, ग्वालियर के लिए चलाएगा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, कल से शुरू होगी बुकिंग
(Photo Credits WB)

Festival Special Trains: त्योहार का सीजन शुरू होने वाला है. ऐसे में दीवाली और छठ पर लोग अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने के लिए बड़ी संख्या में मुंबई से घर जाते है. लेकिन ट्रेनों में भीड़ होने की वजह से लोगों को काफी परेशान होना पड़ता है. लोगों की परेशानीय और लोगों की भीड़ को कम करने को लेकर पश्चिम रेलवे उधना-कानपुर और अहमदाबाद-ग्वालियर के बे बीचदो ट्रेन चलाने के बारे में फैसला लिया है. ताकि त्योहार पर लोग भीड़ से बचते हुए यात्रा कर सकें.

पश्चिम रेलवे द्वारा दोनों ट्रेनों को चलाने को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर पर जानकारी दी गई है. पश्चिम रेलवे  की तरफ से सूचना अमे लिखा गया कि पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा त्‍योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उधना-कानपुर सेंट्रल और अहमदाबाद-ग्वालियर के बीच विशेष किराये पर दो फेस्टिवल स्‍पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. यह भी पढ़े: Festival Special Trains: दिवाली और छठ पूजा पर घर जानें वालों के लिए खुशखबरी, यूपी, बिहार समेत इन राज्यों के लिए रेलवे चलाएगी स्पेशल ट्रेनें

कल 16 अक्टूबर से शुरू होगा बुकिंग 

दोनों ट्रेने कब से शुरू हो रही है. पश्चिम रेलवे द्वारा इसके बारे में भी जानकारी दी गई है. पश्चिम रेलवे द्वारा बतया गया कि ट्रेन संख्या 09069 एवं 09411 की बुकिंग 16 अक्टूबर 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी. ऐसे में जो यात्री दीवाली आया छठ पर अपने घर जाना चाहते हैं इन दोनों ट्रेनों का टिकट लेना चाहते हैं कि कल से टिकट बुक कर सकते हैं.

जानें ये दोनों  ट्रेनें कब तक चलेंगी:

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक के ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन नंबर 09069 उधना-कानपुर सेंट्रल स्पेशल प्रत्येक सोमवार को सुबह 05:30 बजे उधना से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 06:30 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी. यह ट्रेन 21 अक्टूबर 2024 से 11 नवंबर 2024 तक चलेगी. इसी तरह ट्रेन नंबर 09070 कानपुर सेंट्रल-उधना स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को सुबह 09:30 बजे कानपुर सेंट्रल से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:00 बजे उधना पहुंचेगी. यह ट्रेन 22 अक्टूबर 2024 से 12 नवंबर 2024 तक चलेगी.