West Bengal: पीएम मोदी अब से कुछ समय बाद पहुचेंगे पश्चिम बंगाल, सीएम ममता बनर्जी कार्यक्रम में नहीं होंगी शामिल, यह है वजह
हुगली में पीएम मोदी के कार्यक्रम में नहीं शामिल होंगी सीएम ममता बनर्जी
कोलकता: पीएम मोदी (PM Modi) आज असम दौरे पर थे. असम पहुंचने के बाद वे धेमाजी के सिलापाथर में आयोजित एक कार्यक्रम में तेल एवं गैस क्षेत्र सहित कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास किया. पीएम मोदी असम के बाद अब से कुछ समय बाद पश्चिम बंगाल पहुंचेंगे. जहां वे रेल से जुड़े कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को भी निमंत्रण भेजा गया है. लेकिन खबर है कि वे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी.
इससे पहले ममता बनर्जी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित पराक्रम दिवस समारोह में शामिल हुई थी. लेकिन समारोह के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं के ने जय श्रीराम का नारा लगाये थे. जिसकी लेकर वे काफी नाराज हो गई थी. उन्होंने पीएम सहित वहां मौजूद अन्य विशिष्ट लोगों के सामने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी कार्यक्रम का एक सम्मान होना चाहिए. किसी को कार्यक्रम में बुलाकर बेइज्जती करना ठीक नहीं है. कहा जा रहा है कि वे इसी वजह से पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी. यह भी पढ़े: West Bengal: बीजेपी पर भड़की ममता बनर्जी, पलटवार करते हुए कहा- बंगाल का अपमान बर्दास्त नहीं करूंगी
रेल से जुड़े परियोजनाओं का उद्घाटन का कार्यक्रम पश्चिम बंगाल के हुगली में शाम के करीब 4:30 बजे रखा गया हैं. जहां प्रधानमंत्री रेल से जुड़े कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री कोलकाता मेट्रो को नोआपाड़ा से दक्षिणेश्वर तक हुए नए विस्तार को हरी झंडी दिखाएंगे.