पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद में अधिकारियों की बड़ी लापरवाही, वोटर कार्ड पर शख्स की जगह छापा कुत्ते का फोटो
इंसान की वोटर आईडी पर लगा दिया कुत्ते की तस्वीर ( फोटो क्रेडिट- ANI )

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद (Murshidabad) से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक एक शख्स के वोटर आईडी ( Voter ID) में कुत्ते का फोटो लगा दिया गया. मामला मुर्शिदाबाद स्थित रामनगर गांव का है. जहां पर सुनील कर्माकर (Sunil Karmakar) नामक एक शख्स को उस वक्त बड़ी हैरानी हुई जब उसने अपने नाम वाले वोटर आईडी पर कुत्ते का फोटो देखा. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अपने साथ हुए इस घटना को लेकर सुनील कर्माकर काफी निराश हैं, उनका कहना है कि यह एक तरह से उनके सम्मान के साथ मजाक किया गया है. 64 साल के सुनील कर्माकर ने कहा कुछ दिनों पहले मेरा वोटर आईडी बनकर आया था. लेकिन उसमें कुछ गलतियां थी.

गलती की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने उसे सुधार  के लिए भेजा था. सुनील ने कहा कि, मैंने सुधार के लिए आवेदन दिया था. जिसके बाद मंगलवार को जब नया कार्ड आया तो उसे लेने मुझे दलाल स्मृति स्कूल बुलाया गया. जब वहां पर मैं अपना वोटर आईडी अधिकारी के हाथों से लिया तो बड़ी हैरानी हुई. क्योंकि उसमें नाम और पता तो ठीक था. लेकिन मेरी तस्वीर की जगह कुत्ते की फोटो लगाई गई थी. उन्होंने कहा कि इसमें सरकारी अधिकारीयों की बड़ी लापरवाही साफ नजर आती है. यह भी पढ़ें:- वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो डोंट वरी, चंद मिनट में ऐसे कर लीजिए डाउनलोड.

ANI का ट्वीट:- 

रिपोर्ट के मुताबिक सुनील कर्माकर अब कोर्ट जाने का मन बना रहे हैं, वहीं अधिकारीयों ने उन्हें तुरंत नया वोटर आईडी जारी करने का वादा किया है. लेकिन सवाल उठता है कि देश की नागरिकता का पहचान पत्र वोटर आईडी को माना जाता है लेकिन उसमे इस तरह की लापरवाही अपने आप में कई सवाल खड़े कर रही है. क्योंकि कैसे प्रिंटिंग में एक इंसान की जगह जानवर की तस्वीर कोई लगा सकता है.