West Bengal: कोलकाता में बीजेपी कार्यालय के पास मिले भारी मात्रा में देसी बम

हालांकि आधिकारिक तौर पर पुलिस ने अभी कुछ नहीं कहा है, लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि जाहिर तौर पर बम कच्चे थे, लेकिन इतने बमों के विस्फोट से गंभीर नुकसान हो सकता था. अधिकारी ने कहा, हमने यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है कि वहां बम कैसे आए. सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है.

बीजेपी (Photo Credits: PTI)

कोलकाता: एक चौंकाने वाली घटना में पुलिस ने शनिवार रात शहर के दक्षिणी इलाकों में खिद्दरपुर (khiddarpur) और हेस्टिंग्स क्रॉसिंग (Hastings Crossing) से 54 देसी बम बरामद किए. बम बीजेपी (BJP) कार्यालय से मुश्किल से 20 मीटर की दूरी पर पाए गए. हालांकि पुलिस ने अभी तक बमों (Bomb) के ब्योरे का खुलासा नहीं किया है, लेकिन स्थानीय लोगों ने कहा कि चार बोरियों में कम से कम 54 कच्चे बम रखे गए थे. West Bengal: सीएम ममता बनर्जी की हरकत पर आग बबूला हुए बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल, कहा- मानसिक संतुलन खो चुकी हैं

दिलचस्प बात यह है कि यह जगह एक बाजार क्षेत्र है और बोरे पैकिंग बॉक्स से ढके हुए थे और ये फलों की पेटियों की तरह लग रहा थे. हेस्टिंग्स थाने की पुलिस, बम निरोधक दस्ते और उपद्रवी विरोधी धारा के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बमों को बरामद कर उसे डिफ्यूज किया.

हालांकि आधिकारिक तौर पर पुलिस ने अभी कुछ नहीं कहा है, लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि जाहिर तौर पर बम कच्चे थे, लेकिन इतने बमों के विस्फोट से गंभीर नुकसान हो सकता था. अधिकारी ने कहा, हमने यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है कि वहां बम कैसे आए. सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है.

Share Now

\