लॉकडाउन: पश्चिम बंगाल में सरकार का बड़ा फैसला, राज्य में अब होगी शराब की होम डिलिवरी

हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में एक बार फिर जानलेवा कोरोना वायरस पर अंकुश लगता न देख लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने का फैसला लिया है. इस दौरान देश में लॉकडाउन-2 के मुकाबले कई रियायतें दी गई हैं.

शराब (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में एक बार फिर जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) पर अंकुश लगता न देख लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने का फैसला लिया है. इस दौरान देश में लॉकडाउन-2 के मुकाबले कई रियायतें दी गई हैं. इसी बीच देश में लॉकडाउन के दौरान सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने का निर्णय लिया, लेकिन कुछ राज्यों में शराब की दुकानें खुलने से पहले ही उनके बाहर काफी लंबी लाइनें लग गईं और लोगों ने सरकार द्वारा जारी किए गए आदेशों की काफी अवहेलना की जिसकी वजह से शराब की दुकानों को बंद करना पड़ा.

देश में लोगों द्वारा नियमों के उल्लंघन से तंग आकर जहां कुछ जगहों पर शराब की दुकानों पर फिर से बंदी लगा दी गई है, वहीं कुछ राज्यों में इसे ऑनलाइन होम डिलिवरी दी जा रही है. इसी कड़ी में बुधवार यानि आज पश्चिम बंगाल (West Bengal) सरकार ने भी राज्य में शराब की होम डिलिवरी  यानि घर तक शराब पहुंचाने की सेवा को अनुमति दे दी है. सरकार ने इस दौरान एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है. इस पोर्टल के आधार पर शराब विक्रेता लोगों को घर तक शराब पहुंचा सकेंगे.

यह भी पढ़ें- राजस्थान से 1,100 से ज्यादा यात्रियों को लेकर पश्चिम बंगाल पहुंची ट्रेन

बता दें कि पश्चिम बंगाल में इस महामारी से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 1 हजार 3 सौ 44 है, वहीं मरने वालों की संख्या कुल 1 सौ 40 है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 3 सौ 64 लोग पूरी तरह से ठीक हो चूके हैं.

Share Now

\