पश्चिम बंगाल: डॉक्टर पर 2 महीने के बच्चे का अंगूठा काटने का आरोप
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Unsplash.com)

बर्द्धमान (Bardhaman) के एक अस्पताल में दो महीने के एक बच्चे के पिता ने आरोप लगाया है कि एक जूनियर डॉक्टर (Junior Doctor) ने इलाज के दौरान नवजात के हाथ के अंगूठे (Thumb) का ऊपरी भाग काट दिया. इसके बाद अस्पताल के अधीक्षक ने बाल चिकित्सा विभाग से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी. पूर्व बर्द्धमान जिले के सिमुलिया गांव के रहने वाले सीटू शेख ने बृहस्पतिवार को बर्द्धमान मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (BMCH) के अधीक्षक प्रबीर सेनगुप्ता के पास लिखित में एक शिकायत दर्ज की थी. बच्चे को दस्त की शिकायत के साथ रविवार को अस्पताल में भर्ती किया गया था.

शिकायत में शेख ने कहा था कि जूनियर डॉक्टर ने बच्चे का बैंडेज कैंची से काटते हुए उसके दाहिने हाथ के अंगूठे को नाखून तक काट दिया. वहीं बीएमसीएच अधीक्षक ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद उन्होंने बाल चिकित्सा विभाग से एक रिपोर्ट मांगी थी जिसमें उन्हें बताया गया बच्चे की अंगुली कटी है. यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल: महिला के पेट से निकले गहने और सिक्के

रिपोर्ट में बताया गया कि डॉक्टरों ने बच्चे की जांच की और उसके अंगूठे के ऊपरी हिस्से पर कटे का निशान है लेकिन नाखून वाला हिस्सा नहीं कटा है.