Mumbai News: 'होली खेलकर कैफे मोंडेगर गए थे, मेन्यू कार्ड छीन लिया और खाना भी नहीं दिया' मुंबई के फोटोग्राफर ने लगाए गंभीर आरोप- VIDEO

होली के दिन मुंबई के एक लोकप्रिय होटल में एक व्यक्ति और उसके दोस्तों को खाना परोसने से इनकार करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि होली के हल्के रंगों वाले कपड़े पहनने वाले हिंदुओं को सेवा देने से इनकार कर दिया गया.

Photo-X

Mumbai News: होली के दिन मुंबई के एक लोकप्रिय होटल में एक व्यक्ति और उसके दोस्तों को खाना परोसने से इनकार करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि होली के हल्के रंगों वाले कपड़े पहनने वाले हिंदुओं को सेवा देने से इनकार कर दिया गया, जबकि समान रंगों वाले विदेशियों को कथित तौर पर अनुमति दी गई. इससे जुड़ा एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.

सागर दामले नाम के एक फोटोग्राफर ने सोशल साइट X पर बताया कि वह और उसका दोस्त होली खेलने के बाद खाना खाने दक्षिण मुंबई के कैफ़े मोंडेगर गए थे.

ये भी पढ़ें: Massive Fire In Noida: नोएडा के आसमान में उठा धुएं का गुबार, वायरल हुआ Video

वीडियो देखें:

इस दौरान होटल के कर्मचारियों ने उनसे मेन्यू कार्ड छीन लिया और और उन्हें खाना परोसने से इनकार कर दिया. इसका वीडियो भी उन्होंने शेयर किया था, जिसे बाद में डिलीट कर दिया. हालांकि, इस दावे में कितनी सच्चाई है? यह कुछ कहा नहीं जा सकता. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Share Now

\