Weather Forecast: दिल्ली में शुक्रवार तक भीषण गर्मी से राहत के आसार नहीं, पंजाब, हरियाणा सहित इन राज्यों में भी सताएगी गर्मी

राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में भीषण गर्मी और लू का दौर जारी है. हालांकि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि दो दिनों में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा, भीषण गर्मी के बाद, दिल्ली में 10 जून को बारिश होने की उम्मीद है.

Summer प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में भीषण गर्मी और लू का दौर जारी है. शुक्रवार तक दिल्ली में भीषण गर्मी और लू का सितम जारी रहेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि दो दिनों में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा, भीषण गर्मी के बाद, दिल्ली में 10 जून को बारिश होने की उम्मीद है. Weather Update: यूपी-एमपी समेत 9 राज्यों में आज भी पड़ेगी भीषण गर्मी, 42 शहरों-कस्बों में पारा 44 डिग्री के पार.

इस बीच, उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में लू की स्थिति कल तक जारी रहेगी, मौसम विभाग ने कहा, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में आज लू चलने की संभावना है. कई राज्यों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है और लू का कहर जारी है. इसमें भी गर्म हवाओं की चिलचिलाती धूप ने लोगों को सबसे ज्यादा परेशान किया है.

दिल्ली में हीटवेव 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, “दिल्ली में गुरुवार को लू चलने का अनुमान है. दिन का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.” मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली के लोगों को सप्ताहांत में लू से राहत मिलने की संभावना है.

आईएमडी के मुताबिक, उत्तर भारत और मध्य भारत के ज्यादातर इलाके गर्मी के कारण सूखे की चपेट में हैं. अनुमान है कि 10 जून तक देश के अधिकांश राज्यों में गर्मी बरकरार रहेगी. इसका मुख्य कारण यह है कि पश्चिमी विक्षोभ अभी भी बहुत कमजोर है और पहाड़ी क्षेत्रों में मानसून की कोई हलचल नहीं है.

प्री-मानसून गतिविधियां होंगी जल्द शुरू 

मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि 11 जून को एक अच्छा पश्चिमी विक्षोभ आएगा और इससे पंजाब और हरियाणा में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनेगा. इससे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में प्री-मानसून गतिविधियां शुरू हो सकती हैं.

इस दौरान कहीं-कहीं गरज के साथ आंधी या आंधी, धूल भरी आंधी और ओलावृष्टि हो सकती है. इससे तापमान और गर्मी में गिरावट से कुछ राहत मिलेगी. स्काईमेट ने भविष्यवाणी की है कि 11 जून से प्री-मानसून बारिश शुरू होने के बाद रुक-रुक कर होती रहेगी.

इसके साथ ही मानसून के बिहार और पश्चिम बंगाल में 15 जून तक पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में अच्छी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा इसके साथ ही मुंबई में प्री-मानसून बारिश शुरू हो जाएगी. इसके अलावा तेलंगाना, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और गुजरात के कुछ इलाकों के साथ महाराष्ट्र के कई इलाकों में बारिश देखी जा सकती है.

Share Now

\