Weather Forecast: UP, MP, उत्तराखंड सहित कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD की चेतावनी

इस सप्ताह उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.

Representational Image | PTI

नई दिल्ली: इस सप्ताह उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है, जबकि दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. यह मौसम परिवर्तन मध्य भारत के ऊपर बने एक डिप्रेशन के प्रभाव में हो रहा है. बुधवार को IMD ने बताया कि यह डिप्रेशन मध्य प्रदेश के दमोह से 60 किलोमीटर पूर्व-उत्तर-पूर्व, खजुराहो से 110 किलोमीटर दक्षिण और सतना से 110 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित था. इसके उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर धीरे-धीरे बढ़ने की संभावना है.

मॉनसून ट्रफ सक्रिय है और यह समुद्र तल के औसत से दक्षिण की ओर बढ़ी हुई है. इसके अगले तीन से चार दिनों तक इसी स्थिति में बने रहने की संभावना है. दक्षिण गुजरात के मध्य ट्रोपोस्फेरिक स्तरों पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है.

दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना

प्राइवेट फोरकास्टर स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (क्लाइमेट एंड मीट्रोलॉजी) महेश पलावत ने कहा कि दिल्ली के दक्षिण में बने डिप्रेशन का उत्तर प्रदेश और उत्तर मध्य प्रदेश की ओर बढ़ने की संभावना है. "बुधवार और गुरुवार को दिल्ली और एनसीआर में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है."

उन्होंने बताया कि यह चक्रवाती परिसंचरण वियतनाम में आए तूफान 'यागी' का अवशेष है, जो एक कमजोर निम्न दबाव क्षेत्र में बदलकर डिप्रेशन से मिल जाएगा. हालांकि, यह कमजोर प्रणाली होगी.

देश के अन्य हिस्सों में भी बारिश की चेतावनी

छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश और गुजरात के कुछ स्थानों पर भी भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. IMD ने बताया कि हिमाचल प्रदेश, पंजाब, पश्चिम उत्तर प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, असम, मेघालय और तेलंगाना के कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. उत्तर मध्य प्रदेश और इसके आसपास के दक्षिण उत्तर प्रदेश में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है, जो 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं.

Share Now

\