Weather Forecast 30 November: उत्तर भारत में बढ़ी ठंड, दक्षिण में चक्रवात 'फेंगल' का खतरा; इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
देशभर के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का रुख बदल चुका है. उत्तर भारत में ठंड का असर दिख रहा है. वहीं दक्षिण भारत में चक्रवात फेंगल के चलते भारी बारिश का अलर्ट है. राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में ठंड लगातार बढ़ रही है.
नई दिल्ली: देशभर के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का रुख बदल चुका है. उत्तर भारत में ठंड का असर दिख रहा है. वहीं दक्षिण भारत में चक्रवात फेंगल के चलते भारी बारिश का अलर्ट है. राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में ठंड लगातार बढ़ रही है. सुबह और शाम के अलावा अब दिन में भी ठंड का एहसास होने लगा है. लोग गर्म कपड़े और धूप का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी तापमान के और कम होने की संभावना जताई जा रही है. बीते कई दिनों से राजधानी के न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा रही है. आइए जानते हैं कि 30 नवंबर 2024 को देशभर में कैसा रहेगा मौसम.
Cyclone Fengal: तट की ओर बढ़ रहा चक्रवात फेंगल, समुद्र में तूफान की हलचल तेज; देखें Video.
दिल्ली-एनसीआर: ठंड के साथ स्मॉग का असर
दिल्ली और एनसीआर में ठंड के साथ धुंध बनी रहेगी. शनिवार सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाने की संभावना है. ठंडी हवाएं भी लोगों को कंपकपी वाली सर्दी का एहसास कराएंगी. दोपहर बाद हल्का मौसम साफ हो जाएगा और हल्की धूप रहेगी. मौसम विभाग ने दिल्ली में ठंड बढ़ने का पूर्वानुमान जारी किया है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण अगले दो दिनों में तापमान में मामूली गिरावट होगी.
कहां-कहां होगी बारिश?
मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 30 नवंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी, कारईकाल, कोस्टल आंध्र प्रदेश, यनम में भारी से भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने यहां के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा केरल, माहे, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और अंडमान निकोबार द्वीप समूह के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
30 नवंबर मौसम अपडेट
आ रहा है चक्रवात फेंगल
तमिलनाडु के तट पर चक्रवात ‘फेंगल’ के पहुंचने से पहले ही कई जिलों में भारी बारिश शुरू हो चुकी है. बंगाल की खाड़ी में बना यह चक्रवात धीरे-धीरे उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. चक्रवाती तूफान के 30 नवंबर की दोपहर को तमिलनाडु- पुडुचेरी तट के निकट पहुंचने की संभावना है. इस दौरान हवा की गति 90 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है. इस बीच समुद्र में हलचल बढ़ गई है.
शनिवार को उत्तरी तमिलनाडु और रायलसीमा, दक्षिणी तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के कई इलाकों में सतर्कता बरतने की सलाह दी है.
उत्तर भारत का मौसम
उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान सहित मध्य भारत में ठंडी हवाएं चलेंगी, कोहरे का असर रहेगा. तापमान में हल्की गिरावट होगी. हल्की ठंड के साथ मौसम साफ रहेगा. उत्तराखंड और हिमाचल के उच्च पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है.
पर्वतीय इलाकों में पाला पड़ने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मैदानी क्षेत्रों में चटख धूप खिल रही है. मैदानी इलाकों में सुबह के समय कोहरा देखने को मिल सकता है.