राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ( Delhi) में गुरुवार सुबह बदली छाई ( Weather) रही और एनसीआर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. दिल्ली में सूर्योदय के साथ बादल छाने शुरु हो गए और फिर हल्की बारिश शुरु हो गई. जिसके कारण ठंडी हवाएं चलने लगीं और तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम में आए इस बदलाव के कारण गर्मी से परेशान लोगों को थोड़ी राहत तो जरुर मिली हैं. लेकिन जो दफ्तर के लिए निकले हैं उनके लिए थोड़ी परेशानी हो सकती है.
इसके साथ लखनऊ में भी मौमस में बदलाव देखने को मिल रहा है. जिसके कारण ठंडी हवाओं ने गर्मी से बेहाल लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का काम किया. साथ में, यह भी अनुमान जताया है कि दोपहर और शाम में धूल भरी आंधी और गरज के साथ छींटें पड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें:- Google Earth के जरिए जापानी शख्स ने अपने प्रेमिका को किया प्रपोज, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें वीडियो
Weather change in Delhi, the national capital receives light rain in some parts; Visuals from RK Puram area pic.twitter.com/Bc5UxAtZm8
— ANI (@ANI) April 12, 2019
IMD Lucknow: Moderate thunderstorm and lightning accompanied with rain are very likely to occur today during next three hours (valid up to 11:45 hrs. IST) at isolated places over Gautam Buddh Nagar,Hapur, Bijnor dist.& adjoining areas with wind speed 30 Km/h gusting over 50 Km/h
— ANI UP (@ANINewsUP) April 12, 2019
बता दें कि राजधानी में बुधवार को कहा था कि, सुबह धूपभरी रही और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. मौसम विभाग के अनुसार, दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं और दोपहर में बादल गरजने की संभावना जताया था. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारी ने कहा, दिन में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. दोपहर और शाम को बादल गरजने की संभावना है.