Weather Alert: पहाड़ों पर भारी बारिश से तबाही, हिमाचल में पिछले 24 घंटे में 29 लोगों की गई जान, उत्तराखंड में भी कुदरत का रौद्र रूप | Videos

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश ने एक बार फिर कहर ढाना शुरू कर दिया है. पिछले 24 घंटों में प्रकृति ने अपना रौद्र रूप दिखाया है. लगातार हो रही बारिश के बाद नदियां-नाले उफान पर हैं. कई जगहों पर लैंडस्लाइड के कारण यातायात बाधित हो गया है.

Weather Alert: पहाड़ों पर भारी बारिश से तबाही, हिमाचल में पिछले 24 घंटे में 29 लोगों की गई जान, उत्तराखंड में भी कुदरत का रौद्र रूप | Videos
Landslide and Flashflood | Twitter

देहरादून: उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश ने एक बार फिर कहर ढाना शुरू कर दिया है. पिछले 24 घंटों में प्रकृति ने अपना रौद्र रूप दिखाया है. लगातार हो रही बारिश के बाद नदियां-नाले उफान पर हैं. कई जगहों पर लैंडस्लाइड के कारण यातायात बाधित हो गया है. भारी बारिश के बाद सोमवार सुबह शिमला में लैंडस्लाइड के कारण एक शिव मंदिर ढह गया है. मंदिर के मलबे में 25-30 लोग दबे हुए हैं. अब तक 9 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. सर्च ऑपरेशन जारी है. वहीं हिमाचल प्रदेश के सोलन में बादल फटने से 7 लोगों की मौत हो गई है. मंडी और सोलन में बादल फटने से 12 लोगों की मौत हो गई है. हिमाचल में पिछले 24 घंटे में अलग-अलग घटनाओं में अब तक 29 लोगों की मौत चुकी है.

वहीं उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भारी बारिश के कारण डिफेंस कॉलेज की बिल्डिंग ढह गई. देहरादून के मालदेवता में भारी बारिश होने से कॉलेज की बिल्डिंग नदी में समा गईं. ये दून डिफेंस कॉलेज की बिल्डिंग है जो भरभराकर नदी में ढह गई. लगातार बारिश के चलते बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह ढह गई.

देखें Video:

ऋषिकेश में गंगा का रौद्र रूप

अधिकारियों ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण राज्यव्यापी बाढ़ और भूस्खलन के कारण सोमवार को कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई. बारिश के कहर ने बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान पहुंचाया है और पहाड़ी राज्य में कई लोगों के जीवन को प्रभावित किया है. मंडी जिले में बारिश के कारण छह लोगों की मौत हो गई. मंडी के डिप्टी कमिश्नर अरिंदम चौधरी ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

हिमाचल में बारिश का कहर

शिमला शहर के समर हिल इलाके में एक शिव मंदिर में भूस्खलन में 9 की मौत हो गई है. शिमला में भूस्खलन की दो घटनाओं में 15 से 20 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. शिमला शहर के समर हिल इलाके में एक शिव मंदिर और फागली इलाके में भूस्खलन हो गया जिसके बाद कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. फागली इलाके में कई मकान मिट्टी में धंस गए.

इसके साथ ही सोलन के ममलीक के धायावला गांव में बादल फटने से 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. बादल फटने की यह घटना देर रात हुई. बादल फटने की इस घटना में दो घर और एक गौशाला भी बह गई है. बादल फटने के बाद की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें दिख रहा है कि पूरा गांव मलबे से पटा हुआ है और हर तरफ तबाही का मंजर नजर आ रहा है.

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि राज्य के विभिन्न हिस्सों से बादल फटने और भूस्खलन की खबरें सामने आई हैं, इससे जान-माल का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा, "मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे फिसलन वाले क्षेत्रों से बचें और जल निकायों से दूर रहें."

देहरादून:

उत्तराखंड में अलर्ट

भारी बारिश के बीच देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार में रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, बाकी के जिलों में ऑरेंज अलर्ट है. हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों में आज (सोमवार) छुट्टी रहेगी. मुख्य शिक्षा अधिकारी की ओर से आदेश जारी कर छुट्टी की घोषणा की है. मौसम विभाग की ओर से 14 अगस्त को तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ जिले भर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.


संबंधित खबरें

VIDEO: फैक्ट्री के गेट पर शख्स का शेर से हुआ आमना-सामना, फिर जो हुआ वो कैमरे में कैद हो गया

West Indies vs Pakistan, 2nd ODI Match 2025 Toss Winner Prediction: वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच त्रिनिदाद में कौन होगा टॉस का बॉस? मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

West Indies vs Pakistan, 2nd ODI Match Winner Prediction: त्रिनिदाद में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Jodhpur: गुस्साई ग्राहक ने 6 हजार रूपए का ड्रेस शोरूम के बाहर जलाया, डिफेक्टिव होने पर वापस करने आई थी महिला, जोधपुर का वीडियो आया सामने; VIDEO

\