शर्मनाक: कल्याण में कोरोना से संक्रमित महिला के साथ वार्ड ब्वॉय ने की छेड़छाड़ की कोशिश, गिरफ्तार

देश भर में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है. वही इस बीच ठाणे से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. बता दे की सोमवार को कल्याण के एक अस्पताल में 28 वर्षीय कोरोना मरीज से छेड़छाड़ के आरोप में 34 वर्षीय एक वार्ड ब्वॉय को गिरफ्तार किया गया है.

शर्मनाक: कल्याण में कोरोना से संक्रमित महिला के साथ वार्ड ब्वॉय ने की छेड़छाड़ की कोशिश, गिरफ्तार
गिरफ्तार (Photo Credits: Pixabay)

मुंबई , 2 मार्च : देश भर में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है. वही इस बीच ठाणे से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. बता दे की सोमवार को कल्याण (Kalyan) के एक अस्पताल में 28 वर्षीय  कोरोना मरीज से छेड़छाड़ के आरोप में 34 वर्षीय एक वार्ड ब्वॉय को गिरफ्तार किया गया है.

वहीं इस घटना को लेकर बाजारपेठ थाने के अधिकारी ने बताया कि आरोपी वार्ड बॉय है, उसकी पहचान श्रीकांत मोहित (Shrikant Mohit) (34) के रूप में किया गया है. इसके साथ ही बाजारपेठ पुलिस ने बताया कि, पीड़िता ने हाल ही में एक बच्चे को जन्म दिया था. जिसके बाद वो कोरोना संक्रमित पाई गई और  उसे लाल चौक के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मिली जानकारी के अनुसार, जब पीड़िता सो रही थी तब ही मोहित उसके वार्ड में घुस गया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. जिसके बाद पीड़िता ने इस बात की जानकारी अपने पति को दी. जिसके बाद इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.

इसके साथ ही पुलिस ने कहा कि, आरोपी मोहित (34) पर धारा 354 (अवांछित संपर्क और स्पष्ट यौन संबंध शामिल है) के तहत आरोप लगाया गया है.

वहीं इस मामले को लेकर केडीएमसी चिकित्सा अधिकारी डॉ अश्विनी पाटिल ने कहा कि, नागरिक निकाय भी घटना की जांच कर रही है.


संबंधित खबरें

Disawar Satta King Result: क्या है दिसावर गाजियाबाद? जानिए सट्टा किंग की दुनिया के पीछे की सच्चाई

Nagaland Dear Lottery Sambad Result Today 8 PM: किसने जीते 1 करोड़ और किसे मिला 5 लाख का इनाम, देखें Dear Godavari Tuesday स्टेट लॉटरी में किसकी चमकी किस्मत

Kalyan Satta Matka Mumbai: क्या है कल्याण नाईट चार्ट? समझें इसकी अहमियत

Mumbai Weather Update: मुंबई में आनेवाले दिनों में पारा और बढ़ेगा, आईएमडी ने ठाणे, पालघर और रायगढ़ के लिए येलो अलर्ट किया जारी

\