Murder Video: हरियाणा में BJP नेता की हत्या का वीडियो वायरल, कैमरे के सामने सुरेंद्र जवाहरा के सिर में मारी गोली
हरियाणा के सोनीपत में बीजेपी नेता सुरेन्द्र जयहारा की उनके पड़ोसी ने ज़मीन विवाद के चलते गोली मारकर हत्या कर दी. पूरी घटना CCTV में कैद हुई, जिसमें हमलावर को जयहारा का पीछा करते और सिर में गोली मारते देखा गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन टीमें गठित की हैं, आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का दावा किया गया है.
सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता सुरेन्द्र जयहारा को शुक्रवार रात लगभग 9:30 बजे उनके पड़ोसी द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक, यह घटना जयहारा गांव में ज़मीन विवाद के कारण हुई. सुरेन्द्र जयहारा बीजेपी के मुंडलाना मंडल के अध्यक्ष थे.
घटना को CCTV कैमरे में कैद कर लिया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फुटेज में देखा जा सकता है कि जयहारा एक दुकान में घुसते हैं और हमलावर उनका पीछा करते हुए दुकान के अंदर पहुंचता है. गोली लगने से पहले, बीजेपी नेता जोर-जोर से चिल्लाते हुए कहते हैं, “मुझे मार दिया.” इसके बाद हमलावर ने जयहारा को सिर में गोली मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद कुछ लोग हमलावर को लेकर फरार हो गए.
पुलिस अधिकारी ने ANI को बताया, “हमें कल सूचना मिली थी कि जयहारा गांव में गोलीबारी हुई है और 'नम्बदार' (गांव के मुखिया) सुरेन्द्र जयहारा को गोली मारी गई. FIR दर्ज कर ली गई है और तीन टीमों का गठन किया गया है... आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा... मृतक के साथ विवाद की वजह ज़मीन का मामला था."
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी नेता के पड़ोसी ने जयहारा पर तीन गोलियां चलाईं. पुलिस ने आरोपी की पहचान उजागर नहीं की है, लेकिन कहा जा रहा है कि आरोपी ज़मीन विवाद को लेकर गुस्से में था. जयहारा ने जो ज़मीन खरीदी थी, वह आरोपी की चाची के नाम पर खरीदी गई थी.
बताया गया है कि शुक्रवार को आरोपी ने बीजेपी नेता को ज़मीन पर न जाने की चेतावनी दी थी, लेकिन जयहारा वहां ज़मीन साफ करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और स्थिति इतनी बिगड़ गई कि मामला हिंसा में बदल गया.