Slab Falls On Car: मुंबई के घाटकोपर में बड़ा हादसा टला, फ्लाईओवर का स्लैब चलती कार पर गिरा (Watch Video)

मुंबई के घाटकोपर में एक बड़ा हादसा होते-होते उस समय टल गया. जब एक चलती कार पर फ्लाईओवर का स्लैबा गिरा. जिससे कार का विंडस्क्रीन क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि हादसे में कार के ड्राईवर की जान जा सकती थी.

Slab Falls On Car:  मुंबई के घाटकोपर में बड़ा हादसा टला,  फ्लाईओवर का स्लैब चलती कार पर गिरा (Watch Video)
(Photo Credits Twitter)

Slab Falls On Car:   मुंबई के घाटकोपर में एक बड़ा हादसा होते-होते उस समय टल गया. जब एक चलती कार पर फ्लाईओवर का स्लैबा गिरा. जिससे कार का विंडस्क्रीन क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि हादसे में कार के ड्राईवर की जान जा सकती थी. घटना का एक यूजर ने वीडियो एक्स परशेयर किया हैं. वीडियो में देखा जा सकता है एक पुलिसकर्मी घटनास्थल पर मौजूद है, जबकि एक व्यक्ति, जो संभवत कार का चालक है, वह भी वहां खड़ा है.

सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करने वाले यूजर का नाम Zoru Bhathena हैं. यूजर ने घटना के बारे में ताज कसते हुए लिखा. सिर्फ गड्ढों से बचने के लिए नीचे नहीं, ऊपर भी देखें. यह मुंबई है, यहाँ कुछ भी कहीं से भी गिर सकता है. यह वीडियो लगभग 2 दिन पहले का है.शुक्र है कि कोई घायल नहीं हुआ. लेकिन मुंबई की किस्मत कब तक साथ देगी?"​ यह भी पढ़े:  Mumbai Car Accident: मुंबई में बीती रात बड़ा हादसा, कार एक्सीडेंट में 2 की मौत, 5 जख्मी

घाटकोपर में बड़ा हादसा टला

पिछले साल जुलाई 2024 में भी इसी तरह की घटना

यह पहली बार नहीं है जब मुंबई में फ्लाईओवर से स्लैब गिरने की घटना सामने आई है. इससे पहले जुलाई 2024 में अंधेरी इलाके में भी ऐसी एक घटना हुई थी, जिसमें फ्लाईओवर का स्लैब एक चलती कार पर गिरा था, हालांकि उसमें भी कोई घायल नहीं हुआ था. ​


संबंधित खबरें

‘I Know Everything’: न्यू जर्सी के फायर फाइटर ने अपनी बर्थडे पार्टी में पत्नी के अफेयर का किया खुलासा, हंगामे का वीडियो वायरल

Kanpur Fire: भीषण गर्मी के बीच कानपुर की गल्ला मंडी में लगी आग, देखें वीडियो

Rajasthan Shocker: जैसलमेर और दौसा में अश्लील वीडियो बनाकर पोर्न साइट पर डाला, 70 साल के बुजुर्ग को भी नहीं बख्शा; आरोपी युवती और उसका साथी गिरफ्तार

Female Anchors Go Braless: अल्बानियाई न्यूज़ चैनल की महिला एंकर्स ने 'नेकेड ट्रुथ' के लिए ब्रालेस होकर किया काम, जानें ज़जार टीवी की विवादास्पद लो-कट ब्लेज़र रणनीति के बारे में!

\