Delhi Cafe Firing Incident: दिल्ली पुलिस ने सत्य निकेतन इलाके में लव बाइट्स कैफे में गोलीबारी की घटना में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों ने दिल्ली के इस कैफे में बर्थडे पार्टी मनाने आये थे. आरोप हैं. टेबल को लेकर इनकी होटल के मालिक साथ बहस हुई. जिसके बाद ये गुस्से में आकर हवा हवा फायरिंग करने के बाद वहा से फरार हो गए. मामले में पुलिस में शिकायत के बाद पुलिस पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
दिल्ली पुलिस के अनुसार ये आरोपी चार बाइक पर सवार होकर आये. पुलिस ने इनके पास से उन बाइक को भी बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में पुलिस ने एक आरोपी जिसका नाम जावेद है. उसके पास से एक पिस्टल 7.65 एमएम मय 5 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया. आरोप है कि गिरफ्तार लोगों में जावेद ने ही फायरिंग की थी. यह भी पढ़े: elhi Firing: दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में फायरिंग, वकीलों में बहस के बाद चली गोली (Watch Video)
फायरिंग के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार:
#UPDATE | Five people have been arrested in the firing incident at a cafe restaurant in the Satya Niketan area of Delhi. Ahmed (26), Aurangzeb (26), Atul (20), Javed (23) who was previously involved in 6 cases, and Adil (19) have been arrested by the police. A four-wheeler,… https://t.co/zM3oBKE9TZ
— ANI (@ANI) August 26, 2024
कैफे में मनाने आये थे जन्मदिन की पार्टी:
जानकारी के मुताबिक रविवार शाम करीब आठ बजे ये लोग लव बाइट्स कैफे में अपने दोस्तों में किसी एक दोस्त का जन्मदिन की पार्टी मनाने पहुंचे थे. इसी बीच उनकी कैफे के मैनेजर और मालिक के साथ टेबल को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने हवा में गोली चला दी. इसी बीच फैफे के मालिक ने दिल्ली के साउथ कैंपस पुलिस स्टेशन को सूचना दे दी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक ये सभी वहां से फरार हो गए थे.