Delhi Firing: दिल्ली के लव बाइट्स कैफे में मालिक के साथ विवाद होने पर लड़को ने कर दी फायरिंग, मामले में 5 गिरफ्तार; आये थे  बर्थडे पार्टी मनाने; VIDEO
Representational Image | Pixabay

Delhi Cafe Firing Incident: दिल्ली पुलिस ने सत्य निकेतन इलाके में लव बाइट्स कैफे में गोलीबारी की घटना में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.  इन लोगों ने दिल्ली के इस कैफे में बर्थडे पार्टी मनाने आये थे. आरोप हैं. टेबल को लेकर इनकी होटल के मालिक साथ बहस हुई. जिसके बाद ये गुस्से में आकर हवा हवा फायरिंग करने के बाद वहा से फरार हो गए. मामले में पुलिस में शिकायत के बाद पुलिस पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

दिल्ली पुलिस के अनुसार ये आरोपी चार बाइक पर सवार होकर आये. पुलिस ने इनके पास से  उन बाइक को भी बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में पुलिस ने एक आरोपी जिसका नाम जावेद है. उसके पास से एक पिस्टल 7.65 एमएम मय 5 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया. आरोप है कि गिरफ्तार लोगों में  जावेद ने ही फायरिंग की थी. यह भी पढ़े: elhi Firing: दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में फायरिंग, वकीलों में बहस के बाद चली गोली (Watch Video)

फायरिंग के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार:

कैफे  में मनाने आये थे  जन्मदिन की पार्टी:

जानकारी के मुताबिक रविवार शाम करीब आठ बजे ये लोग लव बाइट्स कैफे में अपने दोस्तों में किसी एक दोस्त का जन्मदिन की पार्टी मनाने पहुंचे थे. इसी बीच उनकी कैफे के मैनेजर और मालिक के साथ टेबल को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने हवा में गोली चला दी. इसी बीच फैफे के मालिक ने दिल्ली के साउथ कैंपस पुलिस स्टेशन को सूचना दे दी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक ये सभी वहां से फरार हो गए थे.