Bandra Miya Kebabs Restaurant Fire Video: मुंबई के बांद्रा में मियां कबाब रेस्टोरेंट में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, जलकर ख़ाक! देखें वीडियो

मुंबई से बड़ी खबर है. बांद्रा में मियां कबाब रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई है. आग लगने के बाद मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंचने तक आग काफी भीषण हो गई. जिसे आग पूरे रेस्टोरेंट में फ़ैल गई और देखते ही देखते रेस्टोरेंट जलकर ख़ाक हो गया.

(Photo Credits Midway)

Bandra Miya Kebabs Restaurant Fire Video: मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित मियां कबाब रेस्टोरेंट में  बीती रात भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना दमकल की टीम को मिलने के बाद मौके पर दमकल की टीम पहुंचने के बाद कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया. लेकिन आग पर काबू पाने तक  रेस्टोरेंट  जलकर ख़ाक हो चूका था. दमकल विभाग के अनुसार आग लगने की उन्हें सूचना करीबी रात के  1.24 बजे मिली. जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया >

जानकरी के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. आग लगने के बाद का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रेस्टोरेंट धू-धूकर जल रहा है और ज्यादार हिस्से जलकर खाक हो गए हैं. यह भी पढ़े: Mumbai Fire Video: मुंबई के जोगेश्वरी में एक हाईराइज बिल्डिंग की 15वीं मंजिल पर लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू!

बांद्रा में मिया कबाब रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग:

बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट में शोर्ट सर्किट की वजहसे आग लगने के बाद आग पहले कीच की तरफ फैली. जिसके बाद धीरे- धीरे पूरे होटल में आग फ़ैल गई. आग काफी भयावह होने की वजह से दमकल की टीम को आग पर काबू पाने में काफी दिक्कत हुई.

Share Now

\