Vidarbha Farmers In Trouble Due To Rain : बारिश और ओलावृष्टि के कारण फिर संकट में विदर्भ के किसान

बंगाल कि खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से देश के अनेक राज्यों में शनिवार को बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि हुईं. विदर्भ के तिन जिलों में शनिवार को तेज बारिश के साथ आंधी और ओलावृष्टि हुईं. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कि थी और मौसम विभाग कि चेतावनी सही साबित हुईं. अमरावती , वर्धा जिले में ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश तो वही चंद्रपुर जिले में भी आंधी के साथ बारिश हुईं.अमरावती जिले के धामणगांव तहसील के कुछ भागों में शाम को तेज बारिश के साथ ही ओलावृष्टि होने के कारण एक बार फिर किसानों पर संकट आ चूका हैं. यवतमाल जिले में भी ओलावृष्टि और तेज बारिश हुईं.करीब आधे घंटे हुईं बारिश के कारण चना, तुअर और गेहूं कि फसल को काफी नुकसान हुआ.  आसेगांव   के साथ -साथ यवतमाल में भी करीब आधा घंटा बारिश के कारण कई गावों की बिजली भी चली गईं थीं. इस क्षेत्र में तुअर और चने कि फसल को निकालने का काम किसानों की ओर से चल रहा था. गेहूं कि फसल भी अपने अंतिम दौर में होने की वजह से किसान काफी परेशान हो गए हैं. नुकसान हुए किसानों के खेतों का पंचनामा कर उन्हें आर्थिक मदद करने की मांग हो रही हैं. इसके साथ ही वर्धा, अमरावती, चंद्रपुर में भी फसलों का काफी नुकसान हुआ हैं.

राज्य में और तीन दिनों तक हो सकती हैं बारिश 

मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य में आनेवाले दो से तीन दिनों तक हलकी या फिर मध्यम बारिश हो सकती है. मराठवाडा के जलगांव, सांगली, सोलापूर, छत्रपती संभाजीनगर, बीड, नांदेड, लातूर इन क्षेत्रों में भी हलकी बारिश हो सकती हैं. इसके साथ ही विदर्भ के अकोला ,अमरावती, वर्धा  और नागपुर में भी आंधी के साथ जोरदार बारिश का अंदाजा मौसम विभाग ने लगाया है.