काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए ड्रेस कोड, जींस- टीशर्ट में श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे स्‍पर्श दर्शन, महिलाओं के लिए साड़ी अनिवार्य

काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन के लिए अभी तक कोई ड्रेस कोड नहीं था. रविवार को मंदिर प्रशासन और काशी विद्वत परिषत के विद्वानों की हुई बैठक में लिया गया.

काशी विश्वनाथ (Photo Credit- Wikimedia)

वाराणसी: भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) में जल्द ही भक्तों के लिए ड्रेस कोड लागू होने जा रहा है. ड्रेस कोड के तहत अब जींस, पैंट, शर्ट और सूट पहने लोग दर्शन तो कर सकेंगे लेकिन उन्हें स्पर्श दर्शन करने की अनुमति नहीं होगी. मंदिर के गर्भगृह में पूजा के लिए पुरुषों को धोती-कुर्ता पहनना होगा तो वहीं महिलाओं को साड़ी पहनना अनिवार्य होगा. श्रद्धालु इन्हीं पारंपरिक वस्त्रों के साथ काशी विश्वनाथ को स्पर्श कर सकते हैं. जींस, पैंट, शर्ट आदि के साथ श्रद्धालु सिर्फ मंदिर में दर्शन कर पाएंगे.

बता दें कि काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन के लिए अभी तक कोई ड्रेस कोड नहीं था. रविवार को मंदिर प्रशासन और काशी विद्वत परिषत के विद्वानों की हुई बैठक में लिया गया. इस बैठक में सूबे के धर्मार्थ कार्य मंत्री नीलकंठ तिवारी के साथ मंदिर प्रशासन और काशी विद्वत परिषद के सदस्‍य मौजूद थे. बैठक के बाद सहमती से यह तय किया गया कि पैंट, शर्ट, जींस, पहने पर श्रद्धालु सिर्फ दर्शन कर सकेंगे उन्हें गर्भगृह में पूजा की अनुमति नहीं होगी.

यह भी पढ़ें- Winter 2019: वाराणसी के बड़ा गणेश मंदिर में ठंड से बचने के लिए भगवान को पहनाया गया स्वेटर, देखें तस्वीरें.

इस बैठक के बाद स्पर्श दर्शन के लिए ड्रेस कोड सुनिश्चित किया गया. पुरूषों के लिए धोती-कुर्ता ड्रेस कोड तय किया गया वहीं महिलाओं के लिए साड़ी ड्रेस कोड तय हुआ. काशी विश्‍वनाथ मंदिर में स्‍पर्श दर्शन के लिए ड्रेस कोड लागू होने के साथ-साथ स्‍पर्श दर्शन की अवधि भी बढ़ाई जा रही है. काशी विश्वनाथ जानें वाले श्रद्धालु अब इस नए ड्रेस कोड को ध्यान में रखकर मंदिर में जाएं ताकि आपकी पूजा में किसी प्रकार की बाधा न आए.

Share Now

\