Coronavirus: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज समेत 40 लोग हुए क्वॉरेंटाइन, पत्नी पाई गई कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी पूर्व मंत्री रह चुकी हैं. खबर हैं कि उनकी पत्नी को का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सतपाल महाराज के साथ ही करीब चालीस और लोग उनके साथ क्वॉरेंटाइन हुए हैं
देहरादून: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी एक के बाद एक लोगों को अपनी चपेट में लेते ही जा रहा है. नेता हो या अभिनेता या फिर पुलिस वाले कोई भी इस महामारी की चपेट से नहीं बच पा रहा है. इस महामारी को लेकर ही उत्तराखंड से खबर हैं कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) की पत्नी अमृता कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाई गई है. कोविड-19 से पॉजिटिव पाए जाने के बाद हडकंप मच गया है. वही ऐहतियात के तौर पर पत्नी को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सतपाल महाराज के साथ दूसरे अन्य 40 लोग जो उनके संपर्क में आए थे वे सभी क्वारंटाइन हो गए हैं.
दरअसल कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता कुछ दिन पहले दिल्ली से उत्तराखंड लौंटी थी. जिसके बाद से हे उन्हें बुखार की शिकायत हो रही थी. ऐसे में उनकाकोरोना वायरस की जांच करवाई गई. शनिवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें ऋषिकेश AIIMS अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. वहीं जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि अमृता रावत के संपर्क में आनेवाले लोग क्वारंटाइन हो चुके हैं. ऐसे अन्य लोगों की पहचान के इजा रही है जो उनके संपर्क में आए हैं. यह भी पढ़े: उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के चार नये मामले सामने आये, कुल संख्या बढ़ कर 67 हुई
बात दें कि दूसरे अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड भी इस महामारी की चपेट में हैं. शनिवार को राज्य के सचिव उत्पल कुमार सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में वायरस के मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. जो शनिवार तक कोविड-19 से मरीजों की संख्या बढ़कर 727 हो गई हैं. वहीं इस महामारी से राज्य में 5 लोगों की मौत हो चुकी हैं.