उत्तराखंड की (Uttarakhand) 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान हुआ था. राज्य में वर्तमान में बीजेपी की सरकार हैं और इस राज्य का रिकॉर्ड रहा है कि यहां के वोटर्स हर 5 साल में सरकार बदल देते हैं लेकिन इस बार एग्जिट पोल में कुछ अलग ही तस्वीर नजर आ रही है. तमाम Exit Poll में उत्तराखंड में बीजेपी को बहुमत मिलने का अनुमान है. अगर यह एग्जिट पोल 10 मार्च को नतीजे में बदलता है और बीजेपी दोबारा सरकार बनाती है तो राज्य में बरसों पुराना रिकॉर्ड टूट जाएगा.
एग्जिट पोल को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि सभी एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनती हुई नजर आ रही है. 10 मार्च को जब असल चुनाव नतीजें आएंगे तो सीटें एग्जिट पोल के अनुमान से भी अधिक होंगी. सीएम ने कहा कि राज्य में बीजेपी प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी. सीटें अनुमान से अधिक आएंगी.
आजतक एक्सिस माय इंडिया का एग्जिट पोल
आजतक एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में ये अनुमान जताया गया है कि उत्तराखंड में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान है. इसके अनुसार बीजेपी को 36 से 46 और कांग्रेस को 20 से 30 सीटें मिलेंगी. इसके अलावा बसपा को दो से चार और अन्य को भी दो से पांच सीटें मिलने के अनुमान है.
टाइम्स नाउ VETO का एग्जिट पोल
टाइम्स नाउ VETO के एग्जिट पोल में भी बीजेपी को बहुमत मिलने के आसार हैं. इसके मुताबिक बीजेपी को 37 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि कांग्रेस को 31 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं आम आदमी पार्टी को सिर्फ 1 सीट मिलने का अनुमान है.
एबीपी न्यूज सीवोटर का एग्जिट पोल
एबीपी न्यूज सीवोटर एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है. इसके मुताबिक कांग्रेस सरकार बनाती हुई नजर आ रही है. एग्जिट पोल में कांग्रेस को 32 से 38 सीटें मिल सकती हैं. वहीं दूसरी बीजेपी को 26 से 32 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में कोई कमाल नहीं कर सकी है.
अधिकांश एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी की सरकार का अनुमान जताया जा रहा है. हालांकि राज्य में कौन मुख्यमंत्री बनेगा ये 10 मार्च को ही पता चलेगा. उत्तराखंड में इस सियासी उलटफेर होगा, या फिर बीजेपी दोबारा सत्ता में वापसी करेगी यह चुनाव नतीजों के बाद ही साफ होगा.