Uttarakhand Cold Wave Outbreak: केदारनाथ, बद्रीनाथ धाम में बर्फबारी, अगले 2 दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम

उत्तराखंड में ठंड और शीत लहर का प्रकोप जारी है. लोगों का जीवन बुरी तरह अस्त व्यस्त है. वहीं दूसरी तरफ लंबे इंतजार के बाद केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में बर्फबारी हुई है.

Snowfall (Photo Credit : pixabay)

रुद्रप्रयाग, 18 जनवरी : उत्तराखंड में ठंड और शीत लहर का प्रकोप जारी है. लोगों का जीवन बुरी तरह अस्त व्यस्त है. वहीं दूसरी तरफ लंबे इंतजार के बाद केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में बर्फबारी हुई है. जनवरी का पहला पखवाड़ा बीत जाने के बाद बुधवार से पहाड़ों पर मौसम खराब हुआ और देखते ही देखते चारों धाम गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ में बर्फबारी शुरू हो गई.

धामों में बर्फ की सफेद चादर बिछनाी शुरू हो गई. धाम का नज़ारा अत्यंत मनमोहक हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार जारी अलर्ट में पहाड़ो पर बर्फबारी का अनुमान लगाया गया था जो सही साबित हुआ. यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir Weather Update: बर्फबारी के बिना कश्मीर में कड़ाके की ठंड, जम्मू के तापमान में हुआ सुधार

गुरुवार को भी चारों धामों में मौसम खराब है. अगले 2 दिनों तक केदारनाथ धाम में जबरदस्त बर्फबारी होती रहेगी. वहीं बद्रीनाथ धाम में भी बर्फबारी जारी है. बर्फ़ की सफेद चादर ओढ़े हुए बद्रीनाथ धाम की सुंदरता अलौकिक लग रही है.

Share Now

\