उत्तर प्रदेश : वाराणसी में मौसेरी बहनों ने आपस में रचाई शादी, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुई वायरल

उत्तर प्रदेश में यहां दो मौसेरी बहनों ने हिम्मतभरा फैसला लेते हुए अपने परिवारों की इच्छा के विरुद्ध एक-दूसरे के साथ शादी कर ली. वाराणसी में शायद यह पहला समलैंगिक विवाह है, जिसने धार्मिक नगरी में हर किसी को हैरानी में डाल दिया.

बहनों ने एक-दुसरे से की समलैंगिक विवाह (Photo Credits : IANS)

वाराणसी : उत्तर प्रदेश (uttar Pradesh) में यहां दो मौसेरी बहनों ने हिम्मतभरा फैसला लेते हुए अपने परिवारों की इच्छा के विरुद्ध एक-दूसरे के साथ शादी कर ली. लड़कियों ने इसके बाद अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर भी पोस्ट कर दीं जिसने धार्मिक नगरी में हर किसी को हैरानी में डाल दिया. वाराणसी में शायद यह पहला समलैंगिक विवाह है.

रोहानिया निवासी लड़कियां बुधवार को एक शिवमंदिर पहुंची और पुजारी से उनकी शादी कराने के लिए कहा, जिसके लिए पुजारी ने मना कर दिया. लेकिन लड़कियां मंदिर में ही बैठ गईं और पुजारी के मानने तक वहीं बैठी रहीं.

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया की जुड़वा बहनें तैयार हैं थ्रीसम के लिए, एक ही बॉयफ्रेंड के बच्चे की बनना चाहती हैं मां

जींस-टीशर्ट पहने और लाल चुनरी डाले हुए लड़कियों ने शादी कर ली. शादी संपन्न होने तक मंदिर में भारी भीड़ लग चुकी थी. किसी अप्रिय स्थिति के होने से पहले ही लड़कियां वहां से चली गईं. कुछ लोगों ने शादी संपन्न कराने के लिए पुजारी की आलोचना की है. पुजारी ने बाद में संवाददाताओं को बताया कि एक लड़की कानपुर की है और पढ़ाई के लिए यहां अपनी मौैसेरी बहन के साथ रहती थी.

Share Now

\