इस सरकारी स्कूल में 'भारत माता की जय' बोलने पर मिलती है सजा, छात्रों को बना दिया जाता है मुर्गा

इस मामले में स्कूल के प्रधानाध्यापक माजिद नसीर ने ऐसी किसी भी बीत से साफ इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि उनका संस्थान छात्रों में देशभक्ति की भावना भरता है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-ANI)

बलिया: देश में 'भारत माता की जय' बोलने को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। नया विवाद उत्तर प्रदेश के बलिया से है. यहां एक इंटर कॉलेज में 'भारत माता की जय' बोलने पर छात्रों को सजा दी जाती है. यहां प्रार्थना के बाद भारत माता की जय बोलने पर सजा दी जाती है। छात्रों को मुर्गा तक बना दिया जाता है. मामला बलिया के गांधी मोहम्मद अली मेमोरियल इंटर कॉलेज का है. कॉलेज के अर्थशास्त्र के शिक्षक संजय पांडेय ने भी ये आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भारत माता की जय बोलने पर छात्रों को धूप में मुर्गा बना दिया जाता है.

इस मामले में स्कूल के प्रधानाध्यापक माजिद नसीर ने ऐसी किसी भी बीत से साफ इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि उनका संस्थान छात्रों में देशभक्ति की भावना भरता है.

समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) से बातचीत में शिक्षक संजय पांडेय ने बताया 'इस स्‍कूल में एक शिक्षक हैं जावेद अख्‍तर. उन्‍होंने हाल ही में स्‍कूल के एक छात्र को ऐसा करने के लिए कई घंटे तक धूप में खड़ा रखा था.' उन्‍होंने आरोप लगाया कि स्‍कूल में ऐसा पिछले कई महीनों से चल रहा है.

इस स्‍कूल में अधिक मुस्लिम शिक्षकों के होने के कारण बच्‍चों को देशभक्ति से संबंधित नारे लगाने से रोका जाता है.

Share Now

\