भाभी को लगी देवर की लत, पति इन 2 शर्तों पर हुआ राजी, उत्तर प्रदेश का मामला

एक हैरान करने वाला मामला उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से सामने आया है, जहां एक महिला को अपने देवर से इस कदर प्यार हो गया कि वो अपने पति तक को छोड़ने के लिए तैयार हो गई. अपने ही भाई के साथ पत्नी के संबंधों के बारे में पता चलने पर पति भी उसे छोड़ने के लिए तैयार हो गया, लेकिन उसने महिला के सामने दो शर्तें रखीं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Devar Bhabhi ka Pyar: पति के छोटे भाई यानी देवर (Brother-In-Law) से भाभी (Bhabhi)  का रिश्ता आमतौर पर मां-बेटे जैसा होता है, लेकिन बदलते वक्त के साथ इस रिश्ते में दोस्ती ने अपनी एक खास जगह बना ली है. देवर-भाभी के रिश्ते (Devar-Bhabhi Relation) में दोस्ती तो अच्छी होती है, लेकिन कई ऐसे मामले भी सामने आ चुके हैं, जिनमें देवर-भाभी का रिश्ते प्यार के रिश्ते में भी तब्दील हो गए हैं. एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से सामने आया है, जहां एक महिला को अपने देवर से इस कदर प्यार हो गया कि वो अपने पति तक को छोड़ने के लिए तैयार हो गई. अपने ही भाई के साथ पत्नी के संबंधों के बारे में पता चलने पर पति भी उसे छोड़ने के लिए तैयार हो गया, लेकिन उसने महिला के सामने दो शर्तें रखीं.

पति ने अपनी पत्नी के सामने जो दो शर्त रखी, उसमें पहली शर्त यह कि वो तलाक नहीं देगा और दूसरी शर्त ये कि महिला कभी लौटकर उसके घर वापस नहीं आएगी. देवर के साथ रहने के लिए महिला अपने पति की दोनों शर्तें मान गई और बच्चों को लेकर देवर के साथ चली गई. बताया जाता है कि महिला की शादी आठ साल पहले हुई थी और वो दो बच्चों की मां है. यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: बलिया में किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में दो नाबालिगों पर मुकदमा दर्ज

जानकारी के मुताबिक, महिला का पति एक बिजली मिस्त्री है जो ग्वालियर में काम करता है, जबकि महिला अपने देवर के साथ आगरा में रहती थी. पति की गैरमौजूदगी में महिला को अपने देवर से इश्क हो गया और जब पति को इसकी भनक लगी तो उसने इसका विरोध भी किया. जिसके बाद मामला पुलिस थाने तक जा पहुंचा. पुलिस ने दोनों पक्षों को सामने बिठाकर महिला से पूछा कि वो क्या चाहती है तो महिला ने साफ तौर पर कह दिया कि वो अपने देवर के साथ रहना चाहती है और पति को तलाक देकर बच्चों को अपने साथ रखेगी. हालांकि पति ने तलाक देने ने इनकार कर दिया और उसने कहा कि वो सिर्फ इतना चाहता है कि उसकी पत्नी दोबारा लौटकर उसके घर न आए.

Share Now

\