उत्तर प्रदेश: दो बहनों का कर चुका था रेप, मां पर थी गंदी नजर- फिर हुआ एक खौफनाक अंत
रोंगटे खड़े कर देने वाली सच्चाई:- आजमगढ़ में रानी की सराय थाना क्षेत्र में एक शख्स की लाश नहर के किनारे मिली. लाश को बोरी में भरकर फेंका गया था. शुरुवाती जांच में पुलिस को पता चल गया कि मामला हत्या का है. फिर क्या जांच शुरू तो हकीकत सामने आई. मरने वाले शख्स की हत्या उसकी ही मां और भाई ने मिलकर किया था. जांच में पता चला कि मृतक आरोपी सेक्स की लत में डूब चूका था. उसने अपनी हवस की आग में अपनी सगी बहनों को भी नहीं छोड़ा था. दोनों के साथ दुष्कर्म करता था. जब इस बात की जानकारी मां को मिली तो समाज के डर से उसने बेटियों को मायके भिजवा दिया.
आजमगढ़: भाई-बहन का रिश्ता बड़ा ही पवित्र होता है. लेकिन अगर यही भाई कसाई बन जाए तो क्या होगा. क्योंकि भाई के जिन हांथो पर बहनों ने राखी बांधकर रक्षा का वचन मांगा था वही भाई उनकी अस्मत को लूटकर रिश्तों को शर्मसार करने लगा था. लेकिन जब मां को इस बात की जानकारी मिली तो उसने बड़े बेटे के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. लेकिन इस घटना के बारे में जिसने भी सुना वो हैरान रह गया. दरअसल मामला उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का है. इस मामले को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन हत्या के पीछे की जो कहानी सामने आई उसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया. क्योंकि एक इंसान कैसे हवस की आग में अपने ही बहनों-मां का भरोसा तोड़ जानवर बन जाता है.
रोंगटे खड़े कर देने वाली सच्चाई:- आजमगढ़ में रानी की सराय थाना क्षेत्र में एक शख्स की लाश नहर के किनारे मिली. लाश को बोरी में भरकर फेंका गया था. शुरुवाती जांच में पुलिस को पता चल गया कि मामला हत्या का है. फिर क्या जांच शुरू तो हकीकत सामने आई. मरने वाले शख्स की हत्या उसकी ही मां और भाई ने मिलकर किया था. जांच में पता चला कि मृतक आरोपी सेक्स की लत में डूब चूका था. उसने अपनी हवस की आग में अपनी सगी बहनों को भी नहीं छोड़ा था. दोनों के साथ दुष्कर्म करता था. जब इस बात की जानकारी मां को मिली तो समाज के डर से उसने बेटियों को मायके भिजवा दिया.
इतना सब कुछ होने के बाद भी मृतक शख्स नहीं सुधरा और उसने अपनी मां को ही शिकार बनाने की कोशिश की. उसकी घिनौनी हरकतों से तंग आकर जन्म देने वाली मां ने हत्या का प्लान बना डाला. रात को उसे नशीली दवा देकर मार दिया. उसके बाद लाश को बोरी में भरकर नहर के किनारे फेंक दिया. इस घटना ने मां-बेटे और भाई बहन के पवित्र रिश्तों को लज्जित कर दिया.